ज्योतिष द्वारा अपनी प्रेम समस्याओं को कै...

R

| Updated on April 11, 2019 | Astrology

ज्योतिष द्वारा अपनी प्रेम समस्याओं को कैसे हल करें?

1 Answers
1,040 views

@anitakumari1382 | Posted on April 11, 2019

हिन्दू धर्म में ज्योतिष का बड़ा ही महत्व होता है । ज्योतिष की सहयता से लोग अपने भविष्य के बारें में जानते हैं या कह सकते हैं कि जानने की कोशिश करते हैं और साथ ही उसके उपाय करते हैं ।


ज्योतिष मानव जीवन में सिर्फ वर्तमान या भविष्यफल को ही नहीं बल्कि उनकेजीवन के कई सारे पहलुओं को दर्शाता है | प्रेम मानव जीवन का एक ऐसा पहलु है, जिसके बारें लोग विचार तोकरते हैं, परन्तुउसमें आने वाली समस्याओं के बारें में नहीं सोचते ।


आपको प्रेम संबंधों में आने वाली समस्या को हल करने और अपने रिश्ते में मधुरता लाने के लिए कुछ साधारण उपाय बताते हैं जो आपकोकरने हैं और इनका नियमित पालन आपके जीवन में प्रेम समस्या को हल करने में सहायता करेगा और आपके जीवन से समस्या खत्म हो जाएगी ।


Article image (Courtesy : Samachar Jagat )


कुछ नियमित उपाय करें :-



- प्रतिदिन राधा-कृष्णा के मंदिर जाकर घी का दिया जलाएं और भक्ति भाव से उनका स्मरण करें ।
- 5 रविवार को सूखे नारियल के ऊपर का हिस्सा काट कर उसमें चीनी भर कर उसको भगवान कृष्णा के चरणों में रखें ।
- राधा कृष्णा के जोड़े को अपने घर में रखें और उनका निरंतर पूजन करें ।
- घर में चीनी मिट्टी का फूलदान लाएं और उसमें रोजाना फूल बदलें ।
- हमेशा घर में साफ़-सफाई रखें ।
- शयन कक्ष में कभी नदी , तालाब या झरने की तस्वीर न लगाएं यह झगड़े की जड़ बन सकता है ।

यह कुछ प्रमुख उपाय है , ज्योतिष के जिसको करने के बाद आप आसानी से अपने प्रेम संबंधों में सुधार ला सकते हैं ।

Article image (Courtesy : Ezct )



0 Comments