लहसुन से कैसे करें नाखूनों की देखभाल? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

A

Anonymous

digital marketer | Posted on | Health-beauty


लहसुन से कैसे करें नाखूनों की देखभाल?


14
0




Occupation | Posted on


अपने नाखूनों की देखभाल के लिए 1 चम्मच जैतून का तेल और लहसुन की 5 कालिया लेकर लहसुन की कलियों क़ो छिलकर छोटे-छोटे टुकड़े काटकर एक कटोरी में रख लें और फिर कटे हुए लहसुन के टुकड़ों क़ो जैतून के तेल मिक्स करकेऔर रात भर के लिए मिश्रण क़ो रख दे,अगले दिन इस मिश्रण को किसी कांच की बोतल मे रख ले और इस मिश्रण क़ो रोजाना अपने नाख़ूनो की सफाई करने से इस्तेमाल कर सकते है जिससे आपके नाख़ून एक दम चमकदार और सफ़ेद दिखने लगेंगे तथा जल्दी नाख़ून नहीं टूटेगे।Letsdiskuss


9
0

Makeup artist,We MeGood | Posted on


हर लड़की चाहती है कि वह पूरी ऊपर से नीचे तक सुन्दर दिखें और सबसे अलग लगें ऐसे में जब बात हाथों की खूबसूरती की हो तो आपके नाखूनों का विशेष योगदान होता है। नाखून में मजबूती और चमक की कमी होने पर आपका आकर्षक व्यक्तित्व में भी कमी नजर आने लगती है, और इसकी वजह से कही न कही आप कॉंफिडेंट नजर आती है। वैसे भी इन दिनों नेल आर्ट का चलन भी जोरों पर है। इसके लिए भी आपको मजबूत और लंबे नाखूनों की जरूरत होती है। इसलिए आज हम आपको बताएँगे कि आप कैसे लहसुन की मदद से नाखून की मदद से लम्बें और देखरेख करें |


Letsdiskuss

( courtesy – dainikbhaskar)

लगभग हर लड़की को नाखून बढ़ाने का काफी शौक होता है और स्वस्थ और सुंदर नाखून आपके हाथों की सुंदरता बढ़ा देते हैं। इसलिए लगभग हर लड़की चाहती है कि उसके नाखून तेजी से बढ़ें और दिखने में खूबसूरत लगें और लंबे नाखूनों पर नेलपॉलिश लगने पर वह और भी खूबसूरत लगते हैं | लेकिन अगर आपको लगता है कि आपके नाखून जल्दी टूट जाते है और कमज़ोर भी है तो इस समस्या का इलाज़ है लहसुन|

- नाखूनों की मजबूती के लिए लहसुन -
लहसुन में मौजूद मैग्नीशियम, फॉस्फोरस और पोटेशियम के कारण यह नाखूनों को मजबूती प्रदान करता है। साथ ही लहसुन को नाखूनों पर लगाने से रक्त संचार बढ़ता है जिससे नाखूनों में मजबूती और चमक आती है। कई बार नाखून इंफेक्शन के कारण भी टूटते हैं, नाखूनों पर लहसुन लगाने से इस समस्या से भी बचा जा सकता है।

लहसुन लगाने के उपाय -

- लहसुन की कली को लेकर उसे दो टुकड़ों में काट लें।
- उसके बाद आप इसे अपने नाखूनों पर 5-10 मिनट तक रगड़ें।
- इससे आपके नाखून 10 दिनों में ही बढ़ने लगेगें।
- लेकिन ध्यान रहें कि जल्द फायदा पाने के लिए इस प्रक्रिया आपको रोजाना सुबह और शाम करना चाहिए।
अन्य उपाय |
- नाखूनों की समय पर सफाई करनी चाहिए। साथ ही नाखूनों को मजबूत बनाने के लिए अपने आहार में विटामिन, पोटैशियम, फॉस्फोरस और जिंक शामिल करें।



9
0

| Posted on


लहसुन हमारे शरीर के लिए कई तरह से फायदेमंद होता है। लहसुन हमारे नाखून के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद होती है. नाखून कमजोर हो तो उनके कभी भी टूटने का खतरा रहता है। इसके कारण कई लड़कियां लंबे नाखून रखने और नेल पॉलिश लगाने का शौक पूरा नहीं कर पाती। आज हम आपको नाखूनों की देखभाल करने के लिए घरेलू उपाय बताएंगे :-

लहसुन का पानी:- एक कटोरी में पानी ले और उसमें लहसुन की दो तीन काली को काटकर डालें। इन्हें 15 मिनट डूबे रहने दे और फिर लहसुन को पानी से बाहर निकाल ले. अपने हाथों को साबुन से धोकर लहसुन वाले पानी में 10 मिनट तक डूबे रहने दे। फिर सिंपल पानी से हाथ धो ले. इससे आपके नाखून जल्दी नहीं टूटेंगे।Letsdiskuss


9
0

| Posted on


आज के समय में बहुत सी महिलाएं लंबे नाखून रखने का शौक रखती है लेकिन उनका यह शौक पूरा नहीं हो पता है क्योंकि बहुत सी महिलाओं के नाखून कमजोर होते हैं जो जल्दी-जल्दी टूट जाते हैं और बड़े नहीं हो पाते हैं तो अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज मैं आपको यहां पर लहसुन के द्वारा कैसे नाखूनों को लंबे कर सकते हैं और नाखूनों की देखभाल कर सकते हैं इसकी जानकारी देने वाली हूं।

तो चलिए बिना देरी किए जानते हैं लहसुन के द्वारा नाखूनों की सही देखभाल कैसे कर सकते हैं।

(1) इसके लिए आपको लहसुन लेना है फिर लहसुन को अच्छी तरह से चॉप्ड कर ले और उसके रस को कॉटन या फिर हाथ से अपने नाखूनों पर रगड़े। ऐसा आपको रोजाना 2 से 3 मिनट तक लहसुन को नाखूनों पर रगड़ना है। 15 दिन तक लगातार ऐसा करने से आपको काफी फर्क नजर आने लगेगा। आप देखेंगे कि आपके नाखून काफी लंबे और मजबूत दिखाई देंगे और जल्दी टूटेंगे भी नहीं।

(2) दूसरा उपाय है दो बड़े चम्मच नारियल का तेल लेना है और 5 से 6 लहसुन की कलियां लेना है। अब लहसुन को छोटे टुकड़ों में काटकर एक कटोरी में अलग रख देना है। इसके बाद कटे हुए लहसुन के साथ नारियल का तेल मिक्स करना है। अब दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिला लेना है। और रात भर के लिए ढक छोड़ दे अगले दिन इसे किसी बोतल में भर ले। इस प्रकार आपका नेल ग्रोथ सिरम तैयार हो जाता है। अब रात को सोने से पहले इस सीरम को नाखूनों पर लगाए। और लगाने के बाद इसे रगड़ना है। यह काम आपको रोजाना तब तक करना है जब तक की आपके नाखूनों के विकास आपके मन मुताबिक ना बढ़ जाए। कुछ दिनों में आपको फर्क नजर आने लगेगा।

यह उपाय प्राकृतिक है जो की 100% काम करेगा।

Letsdiskuss


7
0

| Posted on


महिलाओं की हाथों की खूबसूरती उनकी नाखूनों से ही बढ़ती है क्या आप भी अपनी नाखून को बढ़ाना चाहते हैं तो आज हम इस पैराग्राफ के माध्यम से आपको लहसुन की मदद से नाखून की देखभाल करने के बारे में बताएंगे।

जैतून या नारियल का तेल और लहसुन

अपने नाखूनों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आपके जैतून का तेल या फिर नारियल का तेल और 5-6 कलियां लहसुन को ले. लहसुन को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट ले कटे हुए लहसुन के साथ जैतून या नारियल का तेल मिक्स करके रात को ढ़क के रख दें और फिर अगले दिन इस मिश्रण को कांच की बोतल में डालकर रख दें और इस तेल को रात को सोने से पहले अपनी नाखूनों पर रोजाना लागएं इससे आपके नाखूनों की ग्रोथ तेजी से बढ़ेगी और नाखूनों की ख़ूबसूरती भी बढ़ेगी।

लसुन के पानी

एक कटोरी में पानी ले और उसमें तीन से चार लहसुन की कलियां को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर डालें और एक या दो घंटे तक डूबे रहने दे और फिर लहसुन को पानी से बाहर निकाल कर अपनी नाखूनों को अच्छे से धो लें और फिर अपने नाखूनों को लहसुन के पानी में 10 से 15 मिनट तक डूबे रहने दें और फिर अपने नाखून साफ पानी से धो ले। इससे आपके नाखून जल्दी नहीं टूटेंगे और आपके नाखूनों की ग्रोथ बढ़ेगी।

लहसुन का रस

इसके लिए आपको सबसे पहले लहसुन लेना है और लहसुन को पीसकर उसका रस निकाल ले और इस रस को अपने नाखूनों पर उंगलियों की मदद से 10 से 5 मिनट तक रगड़ना है या फिर आप रात को सोने से पहले अपने नाखूनों पर लहसुन का रस लगा ले और सुबह साफ पानी से धो ले ऐसा अगर आप लगातार 20 दिन तक करते हैं तो आपको इससे काफी फर्क देखने को मिलेगा और आपके नाखून जल्दी लंबे और मजबूत हो जाएंगे।Letsdiskuss


6
0