blogger | Posted on
हर साल, गर्मियों में त्वचा पर एक टोल लगता है। चिलचिलाती गर्मी, प्रदूषण, आर्द्रता, एट अल, यह प्राकृतिक चमक को मिटा देता है, और कभी-कभी, संक्रमण को आमंत्रित करता है। इन सभी झंझटों से बचने के लिए, और अपनी त्वचा को पहले की तरह ही दमकती हुई बनाए रखने के लिए, यहाँ आठ आसान-आसान युक्तियाँ दी गई हैं, जिन्हें आप इस मौसम में अपना सकती हैं।
0 Comment
Blogger | Posted on
गर्मी आते हि चेहरे पर पसीना, सुखापन, सन-बर्न, पिंपल, हिट रैशेस जैसी समस्याये उभरणे लगती है. तैलीय त्वचा तैलीय हो जाती है और शुष्क त्वचा रुखी और खुरदुरी हो जाती है और मुहासे भी आपका साथ नही छोडते. त्वचा विशेषज्ञ के अनुसार चिलचिलाती गर्मी, धूप और प्रदूषण के कारण त्वचा सुस्त थकी हुई दिखती है.
0 Comment
| Posted on
अक्सर हमें गर्मी के मौसम में अपनी त्वचा का अधिक ख्याल रखना पड़ता है क्योंकि अधिक धूप की वजह से हमारी त्वचा झुलस जाती है तो चलिए जानते हैं कि कुछ उपायों के द्वारा हम अपनी त्वचा का ख्याल कैसे रख सकते हैं ताकि हमारी त्वचा झुलसी हुई नजर ना आए।
जब भी आप घर से बाहर निकले तो कोई अच्छा फेस पैक की और स्क्रब का इस्तेमाल करके ही बाहर निकले इससे आपकी स्किन को सुरक्षा प्रदान होगी।
इसके अलावा मुट्ठी भर तिल को पीसकर आधा कप पानी में 2 घंटे के लिए भिगो कर रख देना है और फिर इसे अपने चेहरे पर फेस पैक की तरह लगा लेना है ऐसा करने से झुलसी हुई त्वचा चाहिए रक्षा प्रदान होती है।
0 Comment