सेंसिटिव स्किन वालों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। क्योंकि वो कोई भी प्रोडक्ट या होम मेड रेमेडिज को अपनी स्किन पर इस्तेमाल नहीं कर सकते। उन्हें काफी सोच-समझकर और देख परख कर ही अपना स्किन केयर प्रोडक्ट चूज करना पड़ता है। दरअसल सेंसिटिव स्किन वालों को जल्दी ही स्किन डिजिज होने लगती है जैसे रेडनेस, पिंपल, रैशेज आदि। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपनी स्किन को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि उनकी सेंसिटिव है भी या नहीं।
आपके इस कंफ्यूजन को हम दूर कर सकते हैं। क्योंकि हम आपको बता रहे हैं कुछ लक्षण के बारे में जिनको देखकर आप पेहचान सकती हैं कि आपकी स्किन सेंसिटिव है या नहीं।
0 Comment
Blogger | Posted on
0 Comment
Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on
बदलते मौसम के अनुसार अपने स्क्रीन का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। नहीं तो इससे स्किन ड्राई भी हो सकती है। स्किन का ख्याल रखने के लिए व्यक्ति को रोजाना दिन में कम से कम 6 से 7 लीटर पीना चाहिए। क्योंकि पानी पीने से स्किन टाइट और ग्लोइंग रहती है। बदलते मौसम में त्वचा का ख्याल रखने के लिए एलोवेरा फेस वॉश का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जिससे फेस मुलायम होता है। सर्दियों के दिनों में हल्का गर्म पानी पीने से स्किन में हाइड्रेशन बढ़ाता है। जिससे फेस के सेल्स ज्यादा अच्छे तरीके से काम करते है और टॉक्सिन बाहर निकल जाते हैं। जिससे फेस में पिंपल और दाग धब्बे होने की समस्या नहीं होती है।
0 Comment
| Posted on
दोस्तों बदलते मौसम के साथ स्किन ड्राई हो जाती है दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि बदलते मौसम में स्किन का ख्याल कैसे रखना है। गर्मियों में सन प्रोटेक्शन से बचाने के लिए हम स्किन पर लोशन लगाते हैं स्किन को ड्राई होने से बचाने के लिए आपको स्किन केयर रूटीन बदले और ब्यूटी प्रोडक्ट्स का यूज़ कम से कम करें आपको इस स्किन मुलायम रखने के लिए फ्लेमिंग जेल क्लीनजर के जगह आप को क्रीमी क्लीनजर का प्रयोग करना चाहिए। क्रीमी क्लीनजर से अपनी इस स्कीम को मोकश्चराइजर करें। इससे आपकी स्किन मुलायम और चमकदार बनेगी।
0 Comment
Occupation | Posted on
बदलते मौसम मे अपनी स्किन का ख्याल रखने के लिए ठंडे पानी की जगह गुनगुने पानी से स्किन क़ो धोये, जिससे आपकी स्किन मुलायम, साफ रहेंगी।
बदलते मौसम मे स्किन ख्याल रखने यानि सर्दियों के मौसम शुरू होते ही घर से निकलते वक्त सनस्कीन क्रीम जरूर लगाएं जिससे स्किन पूरी तरह से प्रोटेक्ट रहेंगी ।
ड्राइनेस के कारण स्किन अपनी नमी खोने लगती है, तो ऐसे में आप क्रीम युक्त क्लींजर का इस्तेमाल कर सकते है।
0 Comment