Current Topics

कितनी सही है योगी सरकार की 2 बच्चों वाली...

S

| Updated on July 22, 2021 | news-current-topics

कितनी सही है योगी सरकार की 2 बच्चों वाली नीति।

2 Answers
483 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on July 22, 2021

कितनी सही है योगी सरकार की बच्चों वाली नीतियां आईय इसके बारे में जानते हैं, जनसंख्या नियंत्रण के लिए योगी सरकार ने लगायी कानून लागू किये है कि जिसके 2से अधिक बच्चे होंगे उनको सरकार की तरफ से सारी सुविधाएं कटौती होंगी I जनसंख्या नियंत्रण पर कानून बनाने के लिए अब उत्तर प्रदेश में दो से अधिक बच्चो को जन्म देने वाले माता -पिता को क़ानून की ओर से कोई सुविधाओ से वंचित रह जायेगे I दो से अधिक बच्चा पैदा करने वाली व्यक्तियों को स्थानीय, निकाय, ओर पंचायत चुनाव लड़ने नहीं दिया जाएगा, वह लोग सरकारी नौकरी के लिए योग्य नहीं रहेंगे उनको सरकरी नौकरी के लिये निकलने वाले फॉर्म नहीं भरे जायेगे, जिससे वह लोग पेपर नहीं दे पाएंगे तो, उनको नौकरी कैसे मिलेगी I योगी सरकार की बनाई गई नीति कोई उल्लंघन करेगा तो उनको सरकारी कार्यों से और मिल रहे राशन, चावल, गेहूं गरीबी रेखा तक से नाम मे कटौती हो जाएगी, उनके बनाये नियम बहुत ही पावरफुल है I योगी सरकार दिन प्रतिदिन बढ़ रही जनसंख्या को काम करने के उन्होंने यह नीति बनायीं है, क्योंकि आज समय इतनी जनसंख्या बढ़ गई है कि लोग बेरोजगार है उनको नौकरियां नहीं मिल रही उसकी वजह जनसंख्या मे बढ़ोतरी है, लोगों को नौकरियां देना कम पड़ रहा है जनसंख्या ज्यादा है और नौकरी के पद कम होते जा रहे है I

Article image

Image Source Google

0 Comments
A

@arjunkumar7099 | Posted on July 24, 2021

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा शुरू की जाने वाली दो बच्चों वाली नीति देश के विकास के लिए बहुत अच्छी है। अगर जनसंख्या की बात करें तो हमारे देश की जनसंख्या 100 करोड़ से भी ज्यादा है। ऐसी स्थिति में लोगों को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जैसे लोगों के पास रोजगार, पर्याप्त साधन , सुविधाओं का अभाव है। ऐसे में यदि केवल 2 बच्चे वाली नीति लागू की जाएगी तो इससे युवाओं को रोजगार व अन्य सुविधाएं भी मिल पाएंगे। जिससे देश का विकास बेहतर ढंग से हो पाएगा। लेकिन एक बात जो दिखाई दे रही है वो ये की कुछ लोगों (विशेषकर कुछ मुस्लिमो ) के द्वारा इस नीति का विरोध किया जा रहा है। जो कि देश के विकास में बाधक है।

Article image

(Source :- Google)

0 Comments