कितनी सही है योगी सरकार की बच्चों वाली नीतियां आईय इसके बारे में जानते हैं, जनसंख्या नियंत्रण के लिए योगी सरकार ने लगायी कानून लागू किये है कि जिसके 2से अधिक बच्चे होंगे उनको सरकार की तरफ से सारी सुविधाएं कटौती होंगी I जनसंख्या नियंत्रण पर कानून बनाने के लिए अब उत्तर प्रदेश में दो से अधिक बच्चो को जन्म देने वाले माता -पिता को क़ानून की ओर से कोई सुविधाओ से वंचित रह जायेगे I दो से अधिक बच्चा पैदा करने वाली व्यक्तियों को स्थानीय, निकाय, ओर पंचायत चुनाव लड़ने नहीं दिया जाएगा, वह लोग सरकारी नौकरी के लिए योग्य नहीं रहेंगे उनको सरकरी नौकरी के लिये निकलने वाले फॉर्म नहीं भरे जायेगे, जिससे वह लोग पेपर नहीं दे पाएंगे तो, उनको नौकरी कैसे मिलेगी I योगी सरकार की बनाई गई नीति कोई उल्लंघन करेगा तो उनको सरकारी कार्यों से और मिल रहे राशन, चावल, गेहूं गरीबी रेखा तक से नाम मे कटौती हो जाएगी, उनके बनाये नियम बहुत ही पावरफुल है I योगी सरकार दिन प्रतिदिन बढ़ रही जनसंख्या को काम करने के उन्होंने यह नीति बनायीं है, क्योंकि आज समय इतनी जनसंख्या बढ़ गई है कि लोग बेरोजगार है उनको नौकरियां नहीं मिल रही उसकी वजह जनसंख्या मे बढ़ोतरी है, लोगों को नौकरियां देना कम पड़ रहा है जनसंख्या ज्यादा है और नौकरी के पद कम होते जा रहे है I

Image Source Google
