Others

वॉल्वो XC40 SUV की भारत की सड़को पर क्या ...

A

| Updated on June 23, 2018 | others

वॉल्वो XC40 SUV की भारत की सड़को पर क्या परफॉरमेंस होगी ?

1 Answers
805 views

@dalabirasimha7084 | Posted on June 23, 2018

वॉल्वो XC40 SUV की भारत की सड़को पर परफारमेंस निसंदेह बेहतरीन होगी । वोल्वो की गाड़ियों के बारे में आम राय है कि वह बहुत ठोस और मजबूत होती है । इस कार के डिज़ाइनर इयान केटल का भी कहना है कि यह एक मजबूत कार है। केटल इसे पहले ही दिन से दिन से ' मजबूत लिटिल रोबोट' पुकारते हैं ।


इस नई कार को वोल्वो सिटी SUV के नाम से प्रचारित कर रहा है और उसने इसमें फीचर भी इसी हिसाब से डिजाइन किए है । भारत की सड़कों के लिए स्पेशल डिजाइन की गई यह एसयूवी जल्द ही लॉन्च होगी और ऐसा माना जा रहा है की इस स्माल एसयूवी को भारत में बहुत अच्छा रेस्पॉन्स मिलेगा । यह SUV60 का छोटा स्वरुप न होकर अपने आप में एक नई कार है और ऐसा लगता है की यदि वॉल्वो इसे सही कीमत पर लांच करेगा तो यह ऑडी Q3 आदि कारों से मुकाबला कर पायेगी |

40 लाख के लगभग कीमत वाली इस एस यू वी की लॉन्च तारीख पक्की तो नहीं है पर यह जुलाई में लॉन्च होगी । भारतीय सड़कों पर उंदा परफारमेंस के लिए जरूरी पॉवर, माइलेज, लुक्स और 5 लोगों के बैठने की आरामदायक जगह, बड़ी स्टोरेज स्पेस आदि फीचर इस कार में होंगे जिससे इसकी ऑडी Q3 आदि कार के मुकाबले बेहतरीन सेल होने का अनुमान है ।

Article image

0 Comments