हम अपनी सफलता को बड़ा करने कि दौड़ में अपनी छोटी-छोटी खुशियों को खो रहे है,इस बारे में आपका क्या विचार है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

सिमरन ज्योति

Fashion expert,(Daizy Enterprises ) | Posted on | others


हम अपनी सफलता को बड़ा करने कि दौड़ में अपनी छोटी-छोटी खुशियों को खो रहे है,इस बारे में आपका क्या विचार है ?


2
0




Content Writer | Posted on


नमस्कार सिमरन जी ,बहुत ही अच्छा सवाल है आपका ,क्योकि आपके इस सवाल से काफी लोगो के जवाब जुड़े हुए है, ऐसे सवाल हम अक्सर खुद से करते है पर उसका जवाब नहीं सोचते क्योकि समय ही नहीं है हमारे पास ,क्या करे हम समझ ही नहीं आता ?
वर्तमान समय ही ऐसा है ,यहाँ लोगो को सब कुछ ज्यादा चाहिए | सोचो तो बड़ा ,करो तो बड़ा ,बस बड़ा करने के चक्कर में हम और आप अपनी कितनी छोटी-छोटी खुशियाँ ख़त्म खो रहे है ये कोई नहीं सोचता | हम अपने भविष्य को लेकर इतना चिंतित रहते है कि हमसे और लोग भी जुड़े हुए है ये भूल ही जाते है | हम अपने अपनों को दुनिया में सब कुछ देने कि दौड़ में इतना व्यस्त हो जाते है कि हम उन्हें सब कुछ देते है सिवा अपने साथ और वक़्त के |
हम अपने बच्चो के भविष्य को बनाने में इतना व्यस्त रहते है इतनी मेहनत करते है,उनकी नौकरी उनकी शादी और भविष्य के बारे में सब कुछ सेट कर के रखते है पर उनका जन्मदिन ही भूल जाते है | ये हमारे जीवन कि छोटी-छोटी ख़ुशी होती है ,जो हमारे पास होती है पर हम बस बड़ा और बहुत बड़ा यही कहते हुए इन छोटी खुशियों को महत्व नहीं देते | फिर एक निश्चित समय बाद हमारे हाथ से वो समय चला जाता है |
बेशक बड़ा सोचो ,बड़े बनो पर अपनी ज़िंदगी की छोटी-छोटी खुशियों को भी महत्व दो ,अपने आस-पास के लोगो को भी महत्व दो ,उनको समय-समय पर ये महसूस करवाते रहो की वो आपके लिए कितने महत्वपूर्ण है |
Letsdiskuss


30
0

Occupation | Posted on


हम अपनी सफलता क़ो बड़ा करने की दौड़ मे अपनी छोटी -छोटी खुशियों क़ो खो रहे है, जैसे कि कई बार हमारे पास ऑफिस काम अधिक होने की वजह से हम आपने माता -पिता के साथ त्यौहार भी सही ढंग से नहीं माना पाते है, क्योकि छोटे -छोटे त्यौहारो क़ो मनाने से ही हमारे जीवन मे खुशियाँ आती है। इसलिए हमें हमेशा काम क़ो छोड़कर अपनी फैमिली वालो के साथ हर एक छोटे -छोटे त्यौहार या फिर फैमिली मे किसी का जन्मदिन हो, उसे भी अच्छे से सेलिब्रेट करना चाहिए।Letsdiskuss


1
0

| Posted on


सिमरन जी आपने बहुत ही अच्छा सवाल किया है कि हम अपनी सफलता को बड़ा करने के दौर में छोटी-छोटी खुशियों को खोते जा रहे हैं जी हां बिल्कुल हम अपनी सफलता के दौर में बडा बड़ा करने के लिए छोटी-छोटी खुशियों को खो देते हैं जैसे कि हम अपने बच्चों के भविष्य को लेकर इतने परेशान रहते हैं कि हम उनके जन्मदिन तक को भूल जाते हैं जिससे बच्चा हमसे खुश नहीं रह पाता और अंदर ही अंदर घुटन महसूस करने लगता है, अक्सर हम अपने ऑफिस के काम में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि अपने बच्चों के लिए समय ही नहीं निकाल पाते। लेकिन हमें ऐसा नहीं करना चाहिए।

Letsdiskuss


1
0