Delhi Press | Posted on | Sports
भारत, एशिया कप की तैयारियों में लगा हुआ है इसी बीच विभिन्न खिलाड़ियों द्वारा भारत के प्रदर्शन और तैयारियों के बारे में बयान दिए जा रहे हैं | भारत 18 सितम्बर को एशिया कप में अपना पहला मैच खेलेगा और 19 सितम्बर को भारत का मैच पड़ोसी देश पाकिस्तान के साथ है | भारत से जहाँ एक तरफ मध्य क्रम के खिलाड़ियों के विषय में अभी भी आशंकाएं बनी हुई हैं वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली का टीम में न रहना टीम के लिए क्या मोड़ लाएगा यह देखने लायक होगा |
0 Comment
Cashier ( Kotak Mahindra Bank ) | Posted on
यह तो अभी कुछ ही दिनों पहले रायुडू ने कहा था और मुझे उनकी बात सच होती भी दिख रही है | अभी भारत पाकिस्तान के पिछले मैच में भारत कि पाकिस्तान के खिलाफ जीत ने यह सुनिश्चित कर दिया कि भारतीय टीम विराट कोहली के बिना भी बड़े मैच जीत सकती है | भारतीय क्रिकेट टीम के लिए महेंद्र सिंह धोनी से बेहतर कोई कप्तान नहीं हो सकता, और रायुडू ने बिलकुल सही ही कहा था कि हम विराट के बिना जीत सकते हैं क्योंकि हमारे पास धोनी है |
0 Comment