हमारी नाक हमारा स्वाभाव किस तरह दर्शाती है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog
Earn With Us

Amayra Badoni

Student (Delhi University) | Posted on | Astrology


हमारी नाक हमारा स्वाभाव किस तरह दर्शाती है ?


8
0




| Posted on


सामुद्रिक शास्त्र में जिस प्रकार हाथों की लकीरें मनुष्य के स्वभाव को बताती है उसी प्रकार आज हम यहां पर बात करेंगे कि मनुष्य की नाक किस प्रकार मनुष्य के स्वभाव को दर्शाती है।

सीधी नाक वाले व्यक्तियों का गुण :- जिन व्यक्तियों के नाच सीधी होती है उन व्यक्तियों का स्वभाव बहुत ही सरल होता है इस तरह के व्यक्ति अपने मन की बात किसी से जल्दी नहीं कहते यदि इनका समय कठिन चलता है तो यह हमेशा धैर्य से काम लेते हैं सीधी नाक वाले व्यक्तियों को प्रेम में सफलता बहुत कम मिलता है।

चपटी नाक वाले व्यक्तियों का स्वभाव:- चपटी नाक वाले व्यक्तियों का स्वभाव है कि यह जल्दी में किसी भी बात पर निर्णय नहीं लेते हैं चपटी नाक वाले व्यक्ति ईमानदार तो होते ही हैं साथ ही अपने कामों से अपने परिवार वालों का नाम रोशन करते हैं।

Letsdiskuss

और पढ़े- नाक में घी डालने से क्या फायदे होते हैं?


4
0

Occupation | Posted on



उठी नाक वाले व्यक्तियों का स्वाभाव -

उठी हुई नाक वाले व्यक्तिअपने काम में काफी एक्टिव रहते हैं। ऐसे व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति पर जल्दी भरोसा नहीं करते हैं,ऐसे व्यक्ति स्वाभाव मे ईमानदार तथा भरोसेमंद होते हैं इसलिए इनके चाहने वालों की कमी नहीं होती है।

छोटी नाक वाले व्यक्तियों का स्वाभाव -

जिन व्यक्तियों की नाक छोटी होती है वह अपनी लाइफ में मस्त रहते हैं, इनकी इस आदत के कारण इनके मित्र, रिश्तेदार इन्हें घमंडी समझते हैं। ऐसे व्यक्तियों को यदि कोई परेशान न करे वो हमेशा खुश रहते हैं,लेकिन फालतू मे किसी से वाद-विवाद नहीं करते है लेकिन कोई ज्यादा परेशान करता है उसे भी परेशान किये बिना नहीं मानते है।Letsdiskuss

और पढ़े- नाक में घी डालने से क्या फायदे होते हैं?


4
0

Content Writer | Posted on


मनुष्य की नाक उसके जीवन के लिए बहुत ही जरुरी है | बिना नाक के मनुष्य सांस नहीं ले सकता | पर ये बात तोअसामान्य लगती है, जब इस बात पर कोई विचार करें कि मनुष्य की नाक उसका स्वाभाव बताती है | मगर ये बात सही है, मनुष्य की नाम का अकार उसका स्वाभाव बताता है | जैसा कि सभी को ये बात पता है, कि सभी लोगों की नाम का अलग- अलग अकार होता है |

- जिन लोगों की नाक सीधी होते है, ऐसे लोगों का स्वाभाव बहुत ही धार्मिक प्रवत्ति का होता है |

- जिन लोगों की नाक सीधी और उनकी नाक का नीचे वाला हिस्सा नीचे की तरफ होता है, ऐसे लोग बहुत ही उत्सुक प्रवत्ति के होते हैं | इनका स्वाभाव काफी चंचल प्रवत्ति का होता है, और ऐसे लोगों की बातें भी बड़ी परवशली होती है |

- जिनकी नाम सीधी और नीचे से नुकीली सी होती है, ऐसे लोग बहुत ही समझदार और अपनी ज़िंदगी में बहुत प्रक्टिकली सोच रखने वाले होते हैं | ऐसे लोग स्वाभाव से बहुत ही अच्छे होते हैं, और भरोसेमंद होते हैं | ये एक अच्छे राज़दार साबित होते हैं |

- जिनकी नाक तोते की तरह होती है ऐसे लोग बहुत ही गहरी सोच रखने वाले होते है | इन लोगों का स्वाभाव बहुत ही सुलझा हुआ होता है | ऐसे लोग बिना रिस्क लिए काम करना ज्यादा पसंद करते हैं | ऐसे लोगों का हर कही त्याग करने का स्वाभाव होता है | ऐसे लोग बहुत ही बुद्धिमान होते हैं, जिनकी सोच औरो से अलग होती हैं |

- जिन लोगों की नाक की बनावट छोटी होती है, ऐसे लोग बहुत ही आसाधारण होते हैं | बहुत ही मजबूत इरादों वाले और तीव्र इच्छाशक्ति रखने वाले होते हैं | ऐसे लोग जो भी योजना बनाते हैं, उन्हें पूरा करते हैं |

- जिनकी नाक हड्डी सीधी नहीं होती हल्की सी हड्डी ऊपर की और उठी होती है, ऐसे लोग बहुत ही भावक स्वाभाव के होते हैं | ऐसे लोग कई बार लोगों के बातों से hurt होते हैं परन्तु किसी से कुछ नहीं कहते | हर दर्द हो मुस्कुरा कर झेल लेते हैं | ऐसे लोग दूसरों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं |

Letsdiskuss

हिन्दू धर्म में 108 अंक का क्या महत्व है ? जानने के लिए नीचे link पर click करें -


4
0