
| Updated on May 24, 2023 | Astrology
हमारी नाक हमारा स्वाभाव किस तरह दर्शाती है ?
@kanchansharma3716 | Posted on October 17, 2018

सामुद्रिक शास्त्र में जिस प्रकार हाथों की लकीरें मनुष्य के स्वभाव को बताती है उसी प्रकार आज हम यहां पर बात करेंगे कि मनुष्य की नाक किस प्रकार मनुष्य के स्वभाव को दर्शाती है।
सीधी नाक वाले व्यक्तियों का गुण :- जिन व्यक्तियों के नाच सीधी होती है उन व्यक्तियों का स्वभाव बहुत ही सरल होता है इस तरह के व्यक्ति अपने मन की बात किसी से जल्दी नहीं कहते यदि इनका समय कठिन चलता है तो यह हमेशा धैर्य से काम लेते हैं सीधी नाक वाले व्यक्तियों को प्रेम में सफलता बहुत कम मिलता है।
चपटी नाक वाले व्यक्तियों का स्वभाव:- चपटी नाक वाले व्यक्तियों का स्वभाव है कि यह जल्दी में किसी भी बात पर निर्णय नहीं लेते हैं चपटी नाक वाले व्यक्ति ईमानदार तो होते ही हैं साथ ही अपने कामों से अपने परिवार वालों का नाम रोशन करते हैं।

@setukushwaha4049 | Posted on May 23, 2023
उठी नाक वाले व्यक्तियों का स्वाभाव -
उठी हुई नाक वाले व्यक्तिअपने काम में काफी एक्टिव रहते हैं। ऐसे व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति पर जल्दी भरोसा नहीं करते हैं,ऐसे व्यक्ति स्वाभाव मे ईमानदार तथा भरोसेमंद होते हैं इसलिए इनके चाहने वालों की कमी नहीं होती है।
छोटी नाक वाले व्यक्तियों का स्वाभाव -
जिन व्यक्तियों की नाक छोटी होती है वह अपनी लाइफ में मस्त रहते हैं, इनकी इस आदत के कारण इनके मित्र, रिश्तेदार इन्हें घमंडी समझते हैं। ऐसे व्यक्तियों को यदि कोई परेशान न करे वो हमेशा खुश रहते हैं,लेकिन फालतू मे किसी से वाद-विवाद नहीं करते है लेकिन कोई ज्यादा परेशान करता है उसे भी परेशान किये बिना नहीं मानते है।