कोरोना वायरस की वजह से ICAI ने रद्द किया...

R

| Updated on March 28, 2020 | Education

कोरोना वायरस की वजह से ICAI ने रद्द किया CA का एग्जाम, जानिए कब होगी परीक्षा?

1 Answers
312 views
logo

@rameshkumar7346 | Posted on March 28, 2020

कोरोनावायरस की वजह से देश में हालात बुरे बने हुए हैं कोरोनावायरस के खतरे को कम करने के लिए देश में लॉकडाउन कर दिया गया है, जिसके बाद देश में स्कूल कॉलेज से लेकर कई बड़े एग्जाम रद्द कर दिए गए हैं वही अब इन सबके बाद इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) ने भी मई में होने वाले CA के एग्जाम (CA 2020 Exam) पोस्टपोन कर दिया है


Article image

(इमेज -गूगल)


अब CA का एग्जाम जून और जुलाई के महीने में आयोजित किया जाएगा जबकि पहले ये एग्जाम 2 से 18 मई को होना था, लेकिन कोरोनावायरस की वजह से इसकी डेट को आगे बढ़ा दिया गया है अब ये एग्जाम 19 जून से 4 जुलाई के बीच आयोजित किये जाएंगे


Article image

(इमेज-ICAI)



ICAI की तरफ से जारी किये नोटिस में ये भी बताया गया है कि फाउंडेशन कोर्स के लिए एग्जाम, फाइनल ग्रुप II की परीक्षा के साथ 27, 29 जून और 1 व 3 जुलाई को आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा पोस्ट क्वालिफिकेश कोर्स की परीक्षा-INTT-AT, फाइनल ग्रुप II के साथ 27 व 29 जून को होगी. जबकि ITL और WTO परीक्षा 4 पेपरों के साथ होगी


Article image (इमेज-ICAI)


ICAI के नोटिस में बताया गया है कि जो उम्मीदवार पहले ही रजिस्टर कर चुके हैं और जिनकी ट्रेनिंग भी चल रही है, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से देश में हुए लॉकडाउन के कारण वो उसे अटेंड नहीं कर पा रहे हैं तो ट्रेनिंग की इस अवधि को गिना नहीं जाएगा. बल्कि इसे ट्रेनिंग के हिस्से में ही काउंट किया जाएगा


0 Comments