Science & Technology

बीएमडब्ल्यू की कारें इतनी महंगी होने पर ...

A

| Updated on August 5, 2019 | science-and-technology

बीएमडब्ल्यू की कारें इतनी महंगी होने पर भी पुरानी होने पर इनकी कीमतों में एकदम इतनी कमी कैसे हो जाती हैं?

1 Answers
1,339 views
K

@kandarpdave1975 | Posted on August 5, 2019

कार की दुनिया में बीएमडब्ल्यू एक जाना माना नाम है और भारत के कई रईस इस गाड़ी को बेहतर मानते है। यहां पर देखनेवाली बात ये है की यह कार आप अभी लो और कुछ साल के बाद देखोगे तो इसकी कीमत बहुत ही कम मिलेगी। जानकारों की माने तो इस कार के रीसेल में बहुत ही नुकसान होता है। आखिर क्या वजह है की इतनी महंगी कार की कीमत इतनी कम हो जाती है।
Article image सौजन्य: कार एंड बाइक

सबसे बड़ी बात तो यह है की इस गाडी को ऐसे खरीददार कम मिलते है जो की इसे ऊँचे दाम में खरीदे। दुसरी बात इसका मेंटेनेंस कुछ ज्यादा ही होता है तो खरीददार कम मिलते है। अगर कार की कीमत ऊँची रखी जाए तो हो सकता है इसे कोई खरीददार भी ना मिले। जो लोग सेकंड हैंड कार खरीदते है वो ज्यादा कीमत चुकाना पसंद नहीं करते। महंगी कार होने की वजह से इसका इन्शुरन्स भी ज्यादा हो जाता है। इस में काफी सारे पुर्जे होते है जो की बायोडिग्रेडेबल होने से बहुत महंगे होते है। और इन सब वजहों से कीमत कम हो तो ही कोई खरीददार इसे सेकंड में लेना पसंद करेगा। इन्ही के चलते इस कार की कीमत कुछ ही सालो में कम हो जाती है।


0 Comments