यदि ईश्वर न्यायशील है तो प्रार्थना की क्या उपयोगिता है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

A

Anonymous

students | Posted on | Astrology


यदि ईश्वर न्यायशील है तो प्रार्थना की क्या उपयोगिता है?


0
0




students | Posted on


ईश्वर न्यायशील है ।

जो आत्मा जैसा कर्म करेगी वैसा ही फल भोगेगी । परमात्मा की ऐसी व्यवस्था होने से वह न्यायशील है ।

प्रार्थना की उपयोगिता ।

इसको मैं महाभारत के एक उदाहरण से समझाने का प्रयास करता हूँ । मनुष्य जाति का प्रतिनिधित्व करने वाला वीर अर्जुन जब मन की चंचलता से परेशान हो जाता है तो कहता है कि हे कृष्ण इस चंचल मन को वश में करना हवा और तूफान को वश में करने से भी दुष्कर कार्य है । तब योगीराज श्रीकृष्ण ने जो उत्तर दिया था उसमें इस प्रश्न का भी उत्तर शामिल है ।

हे कुन्ती पुत्र तू योग कर । अगर तू योग करने में असमर्थ है तो सारे कर्मों को मेरे ऊपर छोड़ दे ।

इसका अर्थ ।

इसे भी पढ़ें :- क्या ईश्वर और अल्लाह एक है ?


0
0