दांतो में अगर लग गए है कीड़े तो करे किन तरीको से आसानी से साफ़ करे ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

A

Anonymous

Optician | Posted on | Health-beauty


दांतो में अगर लग गए है कीड़े तो करे किन तरीको से आसानी से साफ़ करे ?


12
0




| Posted on


चलिए तो तो आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको बता रहे हैं कि जिन व्यक्तियों के दांत में कीड़े लग जाए तो उन्हें क्या करना चाहिए तो आइए आज हम कुछ घरेलू नुस्खे बता रहे हैं कि अगर दांत में कीड़े लग जाए तो हमें क्या करना चाहिए।

1. अगर जिन व्यक्तियों के दांत में कीड़े लगे हो तो उन्हें लॉन्ग के तेल या फिर 4 से 5 लॉन्ग को पीसकर दांत में जिस स्थान पर कीड़े लगे हो उसी स्थान पर लगाने से कीड़े मर जाते हैं और दातों को आराम मिलता है.।

2. दांत को मजबूत बनाना है या कीड़े लगने से बचाना है तो रोजाना ही नीम का दातुन करना चाहिए.।Letsdiskuss

और पढ़े- दांतों की सड़न को दूर करने के लिए कौन से उपाय करने चाहिए?


6
0

phd student | Posted on


हर बार ब्रश करने से दांत हिलना कोई बड़ी बात नहीं है- ऐसा नहीं है कि आपके दांत गिरने वाले हैं। हालांकि यह सच हो सकता है कि आपके दांत जल्द ही बाहर नहीं गिरेंगे, अच्छी दंत चिकित्सा की आदतों को छोड़ देना, जैसे रोजाना दो बार ब्रश करना, बीमारी के लिए आपके जोखिम को बढ़ा सकता है और यदि आप इसके बारे में वास्तव में आलसी हैं, तो अंततः आपके दांत गिर सकते हैं। बाहर। शायद, "फॉल आउट" थोड़ा मजबूत है, लेकिन दांतों की सड़न और मसूड़ों की बीमारी दंत चिकित्सा की उपेक्षा के साथ हो सकती है। आप दंत क्षय और दंत चिकित्सा के बुनियादी मानकों का पालन करके और एक नियमित आधार पर बाल्टीमोर में अपने दंत चिकित्सक का दौरा करके बीमारी के जोखिम को रोक सकते हैं। अपने मुंह, दांत और मसूड़ों को स्वस्थ, मजबूत, और जीवन भर के लिए सुंदर बनाए रखने के लिए निम्नलिखित कैविटी से बचाव के नुस्खों का उपयोग करें।
1. नियमित रूप से ब्रश करें। आपको अपने दांतों को दिन में कम से कम दो बार फ्लोराइड युक्त टूथपेस्ट से दो मिनट तक ब्रश करना चाहिए। या, बेहतर देखभाल के लिए, हर भोजन और नाश्ते के बाद ब्रश करें। यदि आप ब्रश करने में असमर्थ हैं, तो कम से कम अपने मुंह को पानी से सावधानी से कुल्ला करने का प्रयास करें।
2. माउथवॉश का इस्तेमाल करें। दांतों की सड़न से बचाव के लिए, ब्रश करने के बाद रोजाना दो बार फ्लोराइड माउथवाश का इस्तेमाल करें।
3. डेंटल विजिट को रूटीन बनाएं। पेशेवर दांतों की सफाई और नियमित मौखिक परीक्षा हर छह महीने में निर्धारित की जानी चाहिए। यदि आप दंत मुद्दों से ग्रस्त हैं या ऐसा कोई मामला है, जिस पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है, तो आपके परिवार के दंत चिकित्सक व्यवसायी को बार-बार आने की सलाह दे सकते हैं।
4. दंत सीलेंट पर विचार करें। सीलेंट के बारे में अपने डेंटिस्ट से पूछें। ये खांचे और नुक्कड़ और क्रेन को सील कर सकते हैं जहां भोजन आसानी से फंस सकता है। यह दांतों की सड़न और अन्य दंत मुद्दों को रोकने में मदद करेगा। इसके अलावा, सीलेंट अच्छी दंत चिकित्सा देखभाल के साथ दस साल तक रह सकते हैं।

Letsdiskuss


6
0

Occupation | Posted on


दांतो मे अगर गलती से कीड़े लग जाये तो कीड़ो को निकालने के लिए सबसे घरेलू उपायों को अपनाया जा सकता है :-

•दांतो मे कीड़े लग जाते तो दांतो के कीड़ो को निकालने के लिए नीम की दातुन करनी चाहिए क्योंकि मुँह मे जो बैक्टीरिया पनप जाते है, उनको खत्म करने के लिए नीम बहुत ही फायदेमंद होती है।

•छोटे बच्चे चॉकलेट, मीठा अधिक खाते है जिस वजह से उनके दांतो मे कीड़े, दर्द होने लगता है तो कीड़ो को खत्म करने के लिए आप एक गिलास पानी मे एक चुटकी नमक, एक चुटकी हल्दी डालकर गुनगुना पानी कर ले और उसके बाद कुल्ला बच्चे को हल्दी वाले पानी से कुल्ला करवाये ताकि दाँत मे जो कीड़े लगे होते है वह खत्म हो जाये।Letsdiskuss


6
0

| Posted on


आइए दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताते हैं कि यदि आपके दांतों में कीड़े लग गए हैं तो आप इन्हें आसानी से कैसे साफ कर सकते हैं इसके लिए हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताना चाहते हैं जिन को अपनाने के बाद कुछ ही देर में दांतों में लगे कीड़े को साफ कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि वह कौन कौन से घरेलू उपाय हैं।

दांतों में लगे कीड़ों को साफ करने के लिए लोंग बहुत ही अच्छा घरेलू उपाय है इसके लिए आपको बस इतना करना है कि आपको तीन से चार लोंग लेना है और उसे पीस लेना है पीसने के बाद कीड़े लगे दांतो में इसे लगा लेना है। ऐसा दिन में दो से तीन बार करने से आपके दांतों में लगे कीड़े बाहर निकल जाएंगे।Letsdiskuss


6
0

| Posted on


यदि आपके दांतो मे कीड़े लग गए है तो दांतो से कीड़ो को आसानी से निकलने के लिए प्याज का इस्तेमाल कर सकते है, सबसे पहले प्याज को छिलकर पीसकर प्याज का रस निकालकर दांतो मे प्याज का रस रुई की मदद से 10-15मिनट तक लगाकर रखे उसके बाद आपके दांतो के कीड़े खत्म हो जाती है और दांतो मे दर्द होता है वह दर्द भी खत्म हो जाएगा, लेकिन 1-2सप्ताह तक प्याज का रस दांतो मे लगाने से दांतो मे लगे कीड़ो को बाहर निकला जा सकेगा।

दांतो मे लगे कीड़ो को निकालने का सबसे अच्छा तरीका है सरसो का तेल और उसमे हल्दी, नामक मिक्स करके दांतो मे 10-15मिनट तक रगड़ने से दांतो मे लगे कीड़े खत्म हो जाते है, साथ ही दांतो का दर्द भी खत्म हो जाता है। लेकिन एक दिन मे कुछ नहीं होगा बल्कि 1-2सप्ताह लगातार यह प्रकिया करने से दांतो मे लगे कीड़े बाहर निकल जाएंगे।Letsdiskuss


5
0