अगर आप पत्रकार होते तो हार्दिक पंड्या सा क्या सवाल पूछते हैं? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

ms seo

Blogger | Posted on | Sports


अगर आप पत्रकार होते तो हार्दिक पंड्या सा क्या सवाल पूछते हैं?


0
0




E-commerce Trainer | Posted on


हार्दिक जी,

जहां आज की प्रतिस्पर्धात्मक दुनिया में, हर दूसरा व्यक्ति, सुशिक्षित और बेहद अच्छा दिखने के बावजूद अवसादग्रस्त है या हीन भावना से ग्रस्त है ,आप बिना किसी डिग्री के खुद के बारे में इतना विश्वस्त कैसे हैं ..क्या आपको इतना self obsessed और narcissistic बनाता है ?



0
0

Sales Executive in ICICI Bank | Posted on


हार्दिक पंड्या भारतीय क्रिकेट टीम के एक जाबाज़ और मेहनती खिलाड़ी है, साथ ही इस बात में कोई दो राहें नहीं है कि आज की युवा पीड़ी के लिए किसी आदर्श से कम नहीं है | लेकिन कुछ समय पहले जब उन्हें करण जौहर के चैट शो में गेस्ट के तौर पर बुलाया गया और जिस प्रकार से उन्होनें महिलाओं को लेकर अभद्र और बेतुकी कुछ टिपण्णियां दी उससे उनके बेकार और बुरे विचारों के बारें में साफ़ सीधा पता चलता है | वैसे भी कोई भी आदर्श और फेमस व्यक्ति इस प्रकार की अभद्र टिपण्णी दें यह बात बिलकुल उसे सोभा नहीं देती है क्योंकि इस बात का सीधा असर उसके चाहने वाले और उसके फैंस पर सीधा सीधा बुरा असर पड़ता है क्योंकि कई ऐसे युवा बच्चें है जो उन्हें अपना आदर्श मान कर उन्हें फॉलो करते है अगर कोई आदर्श ऐसी बात करेगा तो followers भी वही करेंगे |
Letsdiskuss (courtesy-Cricket World Cup)
खैर ये तो थी उनके कारनामों की बात लेकिन अगर मैं आपके सवाल की और रूख करू तो मेरा जवाब यह होगा कि अगर मैं पत्रकार होता तो मैं उनसे सीधा - सीधा यह एक सवाल करता कि क्या महिलाओं पर ऐसी बेतुकी, बेकार बात कहने के लिए आपको पैसे दिए जाते है ? क्या आप यह सब अपनी मर्ज़ी से करते है या फिर यह सब ड्रामा करने के लिए आपको कुछ इनाम दिया जाता है |


0
0