पि ऍम आर पी वाई :- में अगर किसी कर्मचारी का खाता खोल रखा है कंपनी ने और वो कर्मचारी वह से अपना पी ऍफ़ खाता बंद करना चाहता ह तो कैसे कर सकता है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

A

Anonymous

student | Posted on | Share-Market-Finance


पि ऍम आर पी वाई :- में अगर किसी कर्मचारी का खाता खोल रखा है कंपनी ने और वो कर्मचारी वह से अपना पी ऍफ़ खाता बंद करना चाहता ह तो कैसे कर सकता है ?


0
0




Blogger | Posted on


प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना उन कर्मचारीयो और संस्थाओ के लिए बनाई गई है जिन्हे लोक धारक निधि( पीपीएफ) के फायदे नहीं मिल रहे। ऐसे में अगर किसीका पी ऍफ़ अकाउंट है और वो कर्मचारी उस मालिक के वहां का अकाउंट बांध करवाना चाहता है तो उसे वो बंध नहीं कर सकता पर ट्रांसफर जरूर कर सकता है। इस के लिए उसे लोकधारक निधि की साइट पर जाकर अपने पी ऍफ़ अकाउंट का नंबर और कुछ दस्तावेज देने पड़ते है जिस के चलते उस एकाउंट को ट्रांसफर किया जा सकता है।

Letsdiskuss सौजन्य: योजनाज्ञान


अगर कर्मचारी को पी ऍफ़ अकाउंट बंद करना है तो उसे यह साबित करना पड़ता है की उसने पिछली नौकरी छोड़ दी है और अभी कोई अन्य नौकरी नहीं कर रहा। इस के चलते वो एकाउंट में से पैसे भी उठा सकता है और एकाउंट बंद भी कर सकता है।

पी एम आर पी वाई उन लोकग के लिए है जो प्रति माह 10000 से काम आय कमाते है और इसी के चलते उनका पीएफ अकाउंट खोलना जरूरी नहीं होता। पी ऍफ़ खाता बंद करने की एक प्रक्रिया होती है जिसमे लगनेवाले दस्तावेज साइट पर बताये गए है जो की खाताधारक को दिखने पड़ते है और इस की चलते उसका अकाऊंट बंद हो सकता है।



1
0