Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Sweety Sharma

fitness trainer at Gold Gym | Posted on | News-Current-Topics


इस आधुनिक दुनियाँ मे क्या मनुष्य को किसी जादू या चमत्कार पर भरोसा करना चाहिए ?


6
0




Content Writer | Posted on


वर्तमान मे जहाँ लोग इतना व्यस्त है वही पर वो लोग भूत बाधा ,काला जादू इन सबको भी कुछ लोग बहुत मानते है और कई लोग तो इन सबका प्रयोग भी करते है | जादू की जहाँ बात आती है वहाँ पर लोग कभी तो ख़ुशी का अनुभव करते है और कभी डर का | निर्भर करता है के जिस जादू की बात की जा रही है वो डर का अनुभव देने वाला है या ख़ुशी का |

जानते है के जादू जैसी कोई चीज नहीं होती फिर भी लोग जादू पर भरोसा करते है | जादू चीज ही ऐसी है | भरोसा करो तो ख़ुशी और ज्यादा भरोसा करो तो वही अन्धविश्वास और अगर किसी पर उसका प्रयोग करो तो वही जादू कला जादू बन जाता है | जादू का नाम सुनकर बच्चो के आँखों मे एक चमक दिखाई देती है | वही कला जादू का नाम सुनकर अच्छे अच्छे डर जाते है |

जादू पर भरोसा करो बस उतना ही करो जब तक उससे किसी का नुक्सान न हो पर जब उस जादू की वजह से किसी का नुकसान हो ऐसे जादू पर भरोसा नहीं करना चाहिए | जादू वो अच्छा जो मन बेहला सके वो नहीं जो किसी की जान ले ले | ये नहीं है के जादू जैसी चीज बिलकुल नहीं होती इस धरती मे | कुछ चीजे होती है पर उसको जादू नहीं चमत्कार कह सकते है | जादू ,कला जादू और चमत्कार मे अंतर होता है |

जादू वो जो ख़ुशी दे ,कला जादू वो जो किसी की जान तक ले ले और चमत्कार वो जो नामुमकिन को मुमकिन कर दे |


Letsdiskuss


6
0

| Posted on


आप जाना चाहते हैं कि इस आधुनिक दुनिया में क्या मनुष्य को जादू और चमत्कार जैसी चीजों में भरोसा करना चाहिए या नहीं तो मैं आपसे कहना चाहती हूं कि किसी जादू से मनुष्य का भला होता है तो इस पर आप विश्वास कर सकते हैं लेकिन यदि किसी जादू की वजह से मनुष्य की जान जोखिम में पड़ जाए तो ऐसे जादू पर विश्वास नहीं करना चाहिए हां मैं मानती हूं कि इस दुनिया में जादू जैसी ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो सच साबित करती है लेकिन ऐसे बहुत से जादू है जो आपके आंखों में भ्रम पैदा करते हैं और आपसे पैसे ठग लिए जाते हैं इसलिए जादू जैसी चीजों पर जल्द विश्वास नहीं करना चाहिए।

Letsdiskuss


2
0

| Posted on


दोस्तों इस आधुनिक दुनिया में क्या मनुष्य को किसी जादू या चमत्कार पर भरोसा करना चाहिए तो हम आपको इस पोस्ट में बता दें कि यह जादू करना हाथ की सफाई होती है। इन सब जादू करने के लिए विशेष वस्तुओं का उपयोग किया जाता है जादू करने वाला मैजिशियन होता है वह अपने काम में इतना निपुण होता है कि आपके सामने वह किसी भी चीज को गायब कर सकता है और आपको लगेगा कि ही चमत्कार हो गया लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता है यह आंखों का धोखा होता है। बाहर देशों में बड़े -बड़े मैजिक शो भी होते हैं। इसीलिए हमें किसी भी तरह के जादू या चमत्कार पर भरोसा नहीं करना चाहिए।

Letsdiskuss


2
0