वैसे तो पूरे बॉलीवुड इंडस्ट्री में इमरान हाशमी को serial kisser के रूप में जानते हैं , जिन्होंने अपने अनोखे चटपटे अंदाज़ से हमेशा ही अपने दर्शको को अपनी और लुभाया हैं, लेकिन आपको बताए दे की अब इमरान हाश्मी पूरे इंडिया को चीट करने के लिए तौयार हैं, क्योंकि 18 जनवरी 2019 को उनकी फिल्म चीट इंडिया रिलीज़ की जायेगी|
फिल्म का नाम "चीट इंडिया" से ही समझ में आने लगता हैं कुछ तो गड़बड़ जरूर हुई हैं, आपको बता दे की इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका हैं और इस फिल्म में आपको इमरान हाशमी राकेश सिंह का किरदार कर रहे हैं, जो पैसे लेकर परीक्षाओं में अमीर स्टूडेंट्स को पास कराने के लिए उनकी जगह होशियार स्टूडेंट्स को एग्जाम देने के लिए भेजते है|
ट्रेलर को देख कर इस बात का अंदाजा तो हो जाता हैं की इस फिल्म के जरिये डायरेक्टर ने आज के दौर में शिक्षा के क्या मूल्य रह गए हैं वह दर्शाती हैं, खबरों के मुताबिक ऐसा बताया जा रहा हैं की यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है और आपको बता दे की इस फिल्म में इमरान हाशमी के अपोजिट एक्ट्रेस श्रेया धनवंतरी नजर आएंगी|
अब इमरान हाशमी अमीर बच्चो को परीक्षा दिलवाने में कितने सफल हुए हैं, यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा, की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल दिखाया और इमरान हाशमी की चीट इंडिया से बड़े पर्दे पर वापसी कैसी रही|