Current Topics

कौन से देश में जूते चप्पल पहनकर बाहर पहन...

image

| Updated on December 24, 2022 | news-current-topics

कौन से देश में जूते चप्पल पहनकर बाहर पहनकर टहलना मना है?

4 Answers
428 views
logo

@preetipatel2612 | Posted on December 23, 2022

व्यक्ति को कभी भी जूता चप्पल पहनकर मंदिरों में नहीं जाना चाहिए। क्योंकि हमारे भारत में हिंदू शास्त्रों को बहुत अधिक महत्व दिया जाता है जिसके चलते हमें कोई भी धार्मिक स्थल पर चप्पल नहीं पहनना चाहिए। हमें कभी भी अपने रसोईघर में चप्पल को नहीं पहनना चाहिए नहीं तो इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करने लगती है। व्यक्ति को कभी भी पवित्र नदियों में चप्पल पहनकर स्नान नहीं करना चाहिए। क्योंकि कई नदियां ऐसी होती है जिनको मां का दर्जा दिया जाता है जिस पर स्नान करके व्यक्ति के सारे पाप मिट जाते हैं।Article image

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on December 23, 2022

दोस्तों घर के बाहर जाते हैं तो जूते चप्पल पहन के जाते हैं लेकिन आज हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि एक ऐसा देश है जहां जूते चप्पल पहनकर बाहर डालना मना है। तमिलनाडु में एक अंडमान नाम का एक गांव मौजूद है। जोकि चेन्नई की राजधानी है । यह एक ऐसा गांव है जहां लोग घर से निकलने के बाद जूते चप्पल नहीं पहनते हैं। यहां 130 परिवार रहते हैं। और सभी लोग इस नियम का पालन करते हैं इस नियम का पालन कोई भी किसी से जबरदस्ती नहीं करवाता है बल्कि सब इस नियम का पालन अपने मर्जी से करते हैं। इस गांव के लोग देवी का सम्मान करने के लिए करते हैं। और जब किसी को गांव के बाहर जाना होता है तो वह जूते चप्पल हाथों में लेकर बाहर जाता है।

Article image

0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on December 23, 2022

तमिलनाडु देश के मदुराई से 20 किलोमीटर दूर कलिमायन गांव के लोग जूते चप्पल पहनकर बाहर टहलने नहीं जाते है यहाँ तक कि अपने बच्चों को भी चप्पल- जूते पहनने से मना करते हैं,इस गांव में अगर कोई गलती से भी जूते पहन लेता है तो उसे कठोर सजा सुनायी जाती है।

इसलिए इस गाँव के लोग जूता चप्पल नहीं पहनते यहां के लोगो का कहना है कि इस गांव के लोग अपाच्छी नाम के देवता की सदियों से पूजा करते आ रहे हैं, उनका मानना यह है कि ये देवता ही उनकी रक्षा करते हैं,अपने इसी देवता के प्रति आस्था दिखाने के लिए गांव की सीमा के अंदर जूते-चप्पल पहनना मना है।Article image

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on December 23, 2022

हर व्यक्ति जूता चप्पल पहन कर बाहर निकलता है बहुत से लोग तो घर के अंदर भी जूता चप्पल पहने रहते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि एक ऐसा गांव है जहां पर जूता चप्पल पहन कर बाहर निकलना मना है और यदि कोई गलती से पहन कर चला जाता है तो उसे सजा दी जाती है उस गांव का नाम है मदुरई गांव यह गांव दक्षिण भारतीय तमिलनाडु में स्थित है यहां तक कि जब यहां के बच्चे स्कूल पढ़ने के लिए जाते हैं तो नंगे पांव जाते हैं। और यदि कोई बाहर घूमने जाता है तो वह भी नंगे पांव जाता है।Article image

0 Comments