Sarlasingh751@gmail.com | Posted on | Education
| Posted on
क्या आप जानते हैं कि नीला गुलाब कहां पाया जाता है हम आज हां पर आपको बताएंगे कि नीला गुलाब सबसे पहले सन 2009 में जापान में उगाया गया था कहते हैं कि इसके पहले नीला गुलाब नहीं पाया जाता था। लेकिन अब वैज्ञानिकों ने इसके ऊपर संशोधन करना प्रारंभ कर दिया है और उनका कहना है कि वह बहुत ही जल्द नीले गुलाब की प्रजाति को उगाने में सफल हो जाएंगे। नीला गुलाब जीनस रोजा का एक फूल है हम आपको बता दें कि नीले गुलाब का प्रयोग अक्सर रहस्य या असंभव को प्राप्त करने के प्रतीक के रूप में किया जाता है।
0 Comment