कौन सी फिल्म में आलिया भट्ट को replace क...

| Updated on January 18, 2019 | Entertainment

कौन सी फिल्म में आलिया भट्ट को replace कर के सारा अली खान को लिया गया ?

1 Answers
512 views
P

@poojamishra3572 | Posted on January 18, 2019

Bollywood में आगे बढ़ना हैं तो किसी न किसी को पीछे छोड़ना पड़ेगा, या फिर ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा की किसी न किसी को replace करना ही पड़ेगा| हम बात रहे हैं वरुण धवन की आने वाली फिल्म कुली नं. 1 के रीमेक जो गोविंदा की फिल्म का रीमेक हैं, और इस फिल्म का निर्देशन करने जा रहे हैं डेविड धवन|


Article image

(courtesy -ibtimes )


आपको बता दे की वरुण धवन की आने वाली फिल्म कुली नं. 1 के रीमेक में पहले तो आलिआ भट्ट को कास्ट किया गया था, लेकिन सारा अली ने उन्हें replaceकर दिया हैं और अब वरुण धवन के साथ सारा अली खान नज़र आने वाली हैं| वैसे तो यह कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा की बॉक्स ऑफिस पर 2 बैक टू बैक अपनी हिट फिल्म देकर सारा अली खान ने दर्शको के साथ साथ निर्देशकों और निर्माताओं का दिल भी जीत लिया हैं, उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय अंदाज़ से इस बात को साबित कर दिया हैं की वह अपने अभिनय को लेकर बेहद गंभीरता से सोचती हैं|


Article image (courtesy -onlybranded )

साथ ही आपको बता दे की सारा अली खान की फिल्म सिम्बा ने महज रिलीज के 12 दिनों में 200 करोड़ का बिजनेस किया है, जिसमें उनके अभिनय की बहुत ज्यादा प्रशंसा भी हुई| खबरों के मुताबिक़ ऐसा भी बताया जा रहा हैं की 'बागी 3' में भी टाइगर श्रॉफ के साथ भी सारा अली खान नज़र आ सकती हैं|

0 Comments