अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना किस फिल्...

S

| Updated on May 16, 2019 | Entertainment

अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना किस फिल्म में एक साथ नज़र आने वाले है?

1 Answers
536 views
P

@praveshchauhan8494 | Posted on May 16, 2019

'विकी डोनर' और 'पीकू' जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाले शूजित सरकार की अगली फिल्म अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना के साथ 'गुलाबो सिताबो' है| फैमिली कॉमेडी गुलाबो सिताबो नवंबर में रिलीज होगी. फिल्म को रॉनी लाहिड़ी और शील कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं| इस फिल्म को लेकर अमिताभ बच्चन ने ट्वीट भी किया है और लिखा हैः 'जी हां ये है 'गुलाबो सिताबो की जोड़ियां...लखनऊ में होगी इनकी टक्कर| इस तरह अमिताभ ने अपनी अगली फिल्म का ऐलान किया है.

अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए शूजीत सरकार का कहना है कि खुराना और अमिताभ बच्चन पहली बार स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. इस फिल्म को जूही चतुर्वेदी ने लिखा है| फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू हो जाएगी| मैं जूही के साथ मिलकर पिछले काफी समय से इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहा था| आयुष्मान खुराना का कहना है कि अमिताभ बच्चन के साथ काम करना मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं, मेरा यह जिंदगी का पहला एहसास होगा|

अब देखना यह होगा कि है फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचाती है|
0 Comments