किस मौसम में रतिक्रिया करने में सबसे ज्य...

image

| Updated on June 1, 2023 | Health-beauty

किस मौसम में रतिक्रिया करने में सबसे ज्यादा मजा आता है?

3 Answers
749 views
logo

@rameshkumar7346 | Posted on May 13, 2022

गर्मी शायद ही किसी को पसंद हो । इस मौसम में लोग अपने आपको बहुत हल्का महसूस करवाना चाहते है । चाहे वह कपड़े को लेकर हो या फिर खाने पीने को लेकर । क्योंकि अक्सर देखा गया है कि लोगों को गर्मी में काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । लेकिन कुछ काम ऐसे भी है जो सबसे ज्यादा गर्मी में करने में मजा आता है, वह है रीति क्रिया । जिसको साधरण भाषा में सेक्स भी कह सकते हैं ।

अक्सर यह देखा गया है कि लोगों को गर्मी के मौसम में सेक्स करने में ज्यादा मजा आता है । ऐसे लोग ठंड के मुकाबले गर्मी में ज्यादा सेक्स करना चाहते हैं । कहा जाता है कि जिस तरह से मौसम बदलता है उसी तरह से हमारे शरीर में भी बदलाव होता है । जिससे सेक्स करनी की इच्छा भी बढ़ जाती है ।

Letsdiskuss

क्या है गर्मी में सेक्स करने के राज:-

अक्सर गर्मी में हम सभी हल्के कपड़े पहनते है । जिससे हमें गर्मी ना लगें । वहीं महिलाएं और भी ढीले कपड़े पहनती है । जिसके कारण लड़कों का सेक्स करने का मन होने लगता है । साथ ही शोधकर्ताओं ने बताया है कि अट्रेक्टिव कपड़े पहनने से सेक्स करने की क्षमता बढ़ जाती है ।

गर्मियों में हम सभी काम करते है तो तुरंत पसीना आने लगता है । जिससे हमारे हार्मोंस कुछ अलग तरीके से काम करने लगते है । और हमारे अंदर एक उत्तेजना जागती है जिससे सेक्स करने का मन और भी बढ़ जाता है ।

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on May 14, 2022

आज यहां पर सवाल पूछा गया है कि वह कौन सा मौसम है जिसमें रीति क्रिया करने से सबसे ज्यादा मजा आता है। तो चलिए आज मैं आपको बताती हूं कि वह मौसम है गर्मी का मौसम। यह बात सुनने में थोड़ा अटपटी लगती है की गर्मी के मौसम मे रीतिक्रिया करने में मजा आता है। लेकिन यह बात बिल्कुल सच है। क्योंकि गर्मी के मौसम में हम पतले कपड़े पहनते हैं। और लड़कियां भी ढीले कपड़े पहनती हैं लड़कियों को ढीले कपड़े पहने देखकर लड़कों के अंदर सेक्स करने की इच्छा ज्यादा बढ़ जाती है।Article image

0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on June 1, 2023

सर्दी यानि ठंड के मौसम मे रतिक्रिया करने में सबसे ज्यादा मजा आता है,रतिक्रिया क़ो साधारण भाषा मे सेक्स या संभोग कहते है। लड़को क़ो ठंड के मौसम मे लड़कियों के साथ रतिक्रिया करने मे ज्यादा मजा इसलिए आता है क्योकि लड़कियों के शरीर का तापमान ठंड मे उच्च होता है और ठंड के मौसम मे रतिक्रिया करते है और लड़कियों के बदन क़ो छूते है तो लड़को क़ो गर्माहट मिलती है और उन्हें आनंद की प्राप्ति होती है जिस कारण से लड़को क़ो ठंड के मौसम मे रतिक्रिया करने मे ज्यादा.मजा आता है।Article image

0 Comments