Instagram में कौन सा नया feature जोड़ा गया है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog
Earn With Us

Aditya Singla

Marketing Manager (Nestle) | Posted on | Science-Technology


Instagram में कौन सा नया feature जोड़ा गया है ?


4
0




Engineer,IBM | Posted on


वर्तमान समय जितना आधुनिक हैं, उतना ही social activity से लोग जुड़े रहते हैं | जिसमें सबसे ज्यादा Facebook हैं |43% लोगfacebookचलाते हैं, और भी कई ऐसी application हैं, जिनका प्रयोग user बहुत अधिक करता हैं, और 1 अरब से अधिक लोग WhatsApp का उपयोग कर रहे हैं |


आज बात करते हैं, Instagram की, जो कि एक social application ही हैं | इस application का प्रयोग भी बहुत से लोग करते हैं | इसका प्रयोग केवल photo और video के लिए होता हैं, इसमें आप किसी भी प्रकार का content share नहीं कर सकते | इस application की एक खास बात हैं, इसमें uesr आपको बिना request भेजे आपको follow कर सकते हैं |

अब Instagram में नया Feature जोड़ा गया हैं | इसकी मदद से अब ये पता चल सकेगा कि कौन सा user active हैं,और कौन सा नहीं | Instagram में पहले ये पता नहीं चलता था, कि कौन सा user active हैं | अगर आपके Follower और Friend online हैं, तो Instagram,Blue Dot का प्रयोग करेगा |

हालांकि Instagram का यह feature कितने काम का है, और कितना नहीं ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा |

Letsdiskuss


2
0