क्या गौतम गंभीर के लोकसभा चुनाव लड़ने की ...

| Updated on March 16, 2019 | Sports

क्या गौतम गंभीर के लोकसभा चुनाव लड़ने की खबर सही है ?

1 Answers
1,057 views
R

@rakeshsingh9760 | Posted on March 16, 2019

वर्तमान समय में न जाने क्यों लोग किसी भी क्षेत्र के हों पर वो राजनीती में आ ही जाते हैं | जितने भी फिल्म स्टार हैं, या डेली सोप के कलाकार या फिर क्रिकेटर अभी लोग अपना काम छोड़ते हैं और उसके बाद राजनीती में आ जाते हैं | जितने भी लोग राजनीती में कदम रखते हैं वो सभी लोग एक निश्चित उद्देश्य से आते हैं परन्तु अक्सर राजनीती में आते ही उनका उद्देश्य और भावनाएं बदल जाती है |


आइये अब आपके सवाल पर आते हैं, वैसे ख़बरों की माने तो गौतम गंभीर का राजनीती में प्रवेश हो गया है, क्योकि सोशल मीडिया में काफी दिनों से यह खबर चल रही है कि गौतम गंभीर दिल्ली से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं इसके लिए उन्होंने लोकसभा की बैठकों में भाग लेना शुरू भी कर दिया है |

जैसा कि दिल्ली में 12 मई को लोकसभा चुनाव है, और वहीं बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि "लोकसभा चुनाव के लिए हो रही बैठकों में गंभीर ने भाग लेना शुरू कर दिया है| इस सप्ताह के शुरु में डिफेंस कॉलोनी में रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस तरह की एक बैठक में उन्होंने हिस्सा लिया था"

दूसरी तरफ खुद गौतम गंभीर इस बात को अफवाह बता रहे हैं | गौतम गंभीर ने न्यूज़ एजेंसी PTI को बताया है कि "इसके बारे में मुझे कोई संकेत नहीं है | अभी तक, ये अफवाहें हैं"

अभी इस बात की पुष्टि नहीं कि जा सकती कि गौतम गंभीर वाकई लोकसभा चुनाव में लड़ेंगे या नहीं परन्तु हाँ अगर वो लोकसभा चुनाव लड़ते हैं और वो भी एक निश्चित और अच्छे उद्देश्य को लेकर तो यह काफी अच्छी बात है |

Article image (Courtesy : indiatimes )


0 Comments