क्या इमरान खान का PM मोदी को खत लिखना राजनीती का कोई नया दाव है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Brijesh Mishra

Businessman | Posted on | News-Current-Topics


क्या इमरान खान का PM मोदी को खत लिखना राजनीती का कोई नया दाव है?


0
0




Blogger | Posted on


पाकिस्तान के प्राइम मिनिस्टर इमरान खान ने हाल ही में भारत के प्रधान मंत्री को एक खत लिखा है जिस में बताया गया है की अगर मुद्दों को सुलझाना है तो दोनों देशो के बिच बातचीत होना जरूरी है। वैसे तो यह खत कुछ खास नया नहीं कहता पर राजनीति से जुड़े लोग इस मुद्दे को अलग अलग नजरिये से देख रहे है।


पाकिस्तान के आर्थिक हालत कुछ ठीक नहीं है और इसीलिए अभी उसे विश्व में शांति का मसीहा बनकर दिखाना जरूरी है। शायद इसी बात से वाकिफ इमरान खान ने राजनीती को हथियार बनाते हुए अपनी कलम चलाई है और भारत के सामने शांति प्रस्ताव लेकर आये है।

Letsdiskuss सौजन्य: जागरण

इमरान खान के इस खत से उस की इमेज समूचे विश्व में उजागर हो सकती है और वो कह सकते है की हमने तो अमन के लिए बहुत कोशिशे की पर भारत ने साथ नहीं दिया। अगर यह कोशिश कामयाब हो जाती है तो पाकिस्तान की अवाम का ध्यान समस्याओ से ज्यादा भारत के साथ रिश्ते पर बना रहेगा और इस से वो घरेलु समस्याओ से मुक्ति पा सकते है। इस लिए इमरान खान का यह खत बेशक एक राजनितिक दाव ही है जिसे भारत को समजना चाहिए। पाकिस्तान का भरोसा कितना किया जा सकता है यह भारत अच्छे से जानता है।



0
0