क्या बॉलीवुड में जाने के लिए पहले से फेमस होना जरुरी है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

A

Anonymous

Choreographer---Dance-Academy | Posted on | Entertainment


क्या बॉलीवुड में जाने के लिए पहले से फेमस होना जरुरी है?


0
0




Media specialist | Posted on


जहाँ पूरे बॉलीवुड में नेपोटिस्म और बायोपिक जैसे गंभीर मुद्दों ने घर बना रखा हो वहां किसी आम आर्टिस्ट के लिए ये सवाल बिलकुल लाज़मी है | बॉलीवुड एक ऐसी जगह है जहाँ पर एक बार लोगों ने आपको जानना शुरू कर दिया और आपने नाम कमा लिया तो कोई भी आपको शौहरत की बुलंदियों तक पहुंचने से नहीं रोक सकता है | यही वजह है की आज की युवा पीड़ी बॉलीवुड की तरफ अपना रूख कर रही है, लेकिन इन सभी बातो को मध्यनजर रखते हुए इस बात को समझना भी बहुत जरुरी है की क्या सच में बॉलीवुड में जाने से पहले वहां नाम कमाने से पहले आपका पहले से फेमस होना बहुत जरुरी है |


Letsdiskuss (courtesy-MyNation)


हाँ एक पहलु यह जरूर बताता है की अगर आप पहले से एक जाने माने चेहरे होते है तो आपको बॉलीवुड जल्दी मौका देता है जिसका सही उदहारण है विंक गर्ल प्रिय प्रकाश वर्रिएर जो रातों रात अपने एक फिल्म के सीन से इतनी प्रख्यात हो गयी थी की बॉलीवुड में श्रीदेवी के जीवन पर बनी बायोपिक फिल्म में उसे मुख्य किरदार में रखा गया था |



(courtesy-zeenews)


हाँ आप अगर पहले से किसी स्तर पर नामी चेहरे होते है तो आपको मौके जल्दी मिलते है लेकिन मुझे नहीं लगता है की बॉलीवुड में जाने के लिए आपको पहले से ही फेमस होने की जरुरत है, क्योंकि अगर आप बॉलीवुड का रूख करते है तो आप में कला है तो आप खुद - ब - खुद अपना रास्ता बना लेंगें और लोग आपको बॉलीवुड में आने के बाद भी जानने लगेंगे उदहारण के तौर पर रणवीर सिंह |



0
0