आज जैसी परिस्थिति उसे ध्यान रखते हुए प्रत्येक व्यक्ति को कोविड -19 का टिका लगवाना अनिवार्य है। वेसे तो टिका करण के पहले और बाद में शराब पीने को मना ही किया गया है परंतु इसका कोई खासा सबुत नही है कि शराब टिके के प्रभाव को कम करता है । कई लोगो ने इस विषय पर अपने अपने विचार प्रकट किये है। ज्याद बेहतर शराब ना पीने को ही माना गया है।
.jpeg&w=640&q=75)
और पढ़े- क्या कोविड-19 की कोई दवा उपलब्ध है?


