क्या कोविड-19 का टीका लगवाने के बाद शराब...

image

| Updated on April 14, 2023 | Health-beauty

क्या कोविड-19 का टीका लगवाने के बाद शराब पीना सुरक्षित है?

4 Answers
578 views
logo

@komalsolanki9433 | Posted on October 8, 2021

आज जैसी परिस्थिति उसे ध्यान रखते हुए प्रत्येक व्यक्ति को कोविड -19 का टिका लगवाना अनिवार्य है। वेसे तो टिका करण के पहले और बाद में शराब पीने को मना ही किया गया है परंतु इसका कोई खासा सबुत नही है कि शराब टिके के प्रभाव को कम करता है । कई लोगो ने इस विषय पर अपने अपने विचार प्रकट किये है। ज्याद बेहतर शराब ना पीने को ही माना गया है।

Letsdiskuss

और पढ़े- क्या कोविड-19 की कोई दवा उपलब्ध है?

0 Comments
P

@pritysingh8243 | Posted on October 8, 2021

शराब पीना वैसे तो सुरक्षित नहीं है सभी जानते हैं कि शरीर के लिए शराब नुकसानदेह होता है लेकिन कोविड-19 का टीका लेने के बाद शराब पीना सुरक्षित है या नहीं यह अभी तक कहा नहीं जा सकता है ऐसा कोई भी डाटा उपलब्ध नहीं है जो यह बता सके कि शराब टीके के प्रभाव को कम कर सकती है लेकिन टीके के के बाद तुरंत शराब पीना आपके इम्यूनिटी कम होने का कारण बन सकती हैArticle image

0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on October 9, 2021

वैसे लोग मानना है कि शराब पीने की आदत बहुत बुरी होती है लेकिन क्या कर सकते है जिन लोगो को पीने लत है उनकी आदत छुड़वाई नहीं जा सकती है।बहुत लोगो कहना है की कोविड -19 का टीका लगवाने के बाद तुरंत शराब नहीं पीना चाहिए वही कुछ लोगो का मनना है कि वैक्सीन लगवाने के बाद 3 दिन तक शराब नहीं पीये उसके बाद यदि आप शराब पीते है तो वैक्सीन पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि शराब पीने से आपके शरीर मे संक्रमण होने का खतरा कम रहता है।

Article image

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on April 14, 2023

बहुत से लोग पूछ रहे हैं कि क्या कोविड-19 का टीका लगवाने के बाद शराब पीना सुरक्षित है तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि अभी तक यह साबित नहीं हो पाया है कि कोविड-19 का टीका लगवाने के बाद शराब को पीना चाहिए या नहीं पीना चाहिए लेकिन एक्सपर्ट्स के मुताबिक मानना है कि कोविड-19 के 15 से 20 दिन तक शराब नहीं पीना चाहिए और इससे पहले कोविड-19 से 3 दिन पहले शराब का सेवन नहीं करना चाहिए आपके स्वास्थ के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। इसलिए जितना हो सके उतना परहेज करना चाहिए।

Article image

0 Comments