नितिन गडकरी द्वारा आगामी फिल्म -पीएम नरे...

S

| Updated on May 21, 2019 | News-Current-Topics

नितिन गडकरी द्वारा आगामी फिल्म -पीएम नरेंद्र मोदी- का नया पोस्टर ज़ारी करना क्या पार्टी की जीत का संकेत दे रही है?

1 Answers
674 views
K

@kandarpdave1975 | Posted on May 21, 2019

चुनाव के ख़त्म होते ही फिर से एकबार मोदीजी मार्केट में आ गए है। कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री मोदीजी के ऊपर एक फिल्म बनी थी जिसे चुनाव के चलते रिलीज़ नहीं किया गया था।


चुनाव खत्म होने के साथ अब यह फिल्म बॉक्स ऑफिस हिट करने के लिए तैयार हो चुकी है और इस फिल्म का पोस्टर नितिन गडकरी द्वारा जारी किया गया है। वैसे तो यह एक आम बात कही जा सकती है पर इस को भाजपा के समर्थक पार्टी की जीत के साथ जोड़कर देख रहे है।

Article image सौजन्य: हिंदुस्तान


पिछले कुछ दिनों में नितिन गडकरी को प्रधानमंत्री पद का दावेदार माना गया है और ऐसे में यह घटना का महत्व बढ़ जाता है क्यूंकि मोदीजी पर बनी फिल्म का पोस्टर उन के हाथो से जारी किया है जो दिखाता है की वो भी यह मानते है की अगले प्रधानमंत्री मोदीजी ही होंगे और सरकार भी भाजपा की ही होगी।

पोस्टर का जारी करना और सरकार में पोजीशन पाना दो अलग अलग बात है और अगले चंद दिनों में यह स्थिति स्पष्ट हो जायेगी की कौन सरकार में आएगा और कौन चलाएगा। अगर भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलेगा तो मोदीजी प्रधानमंत्री बने रहेंगे और अगर ऐसा नहीं होता है तो नितिन गडकरी भी प्रधानमंत्री बन सकते है।



0 Comments