हम जैसे मिडिल क्लास लोगो के लिए 1 करोड़ रुपये बहुत बड़ी रकम होती है। क्योंकि हम लोग छोटे व्यापार करने वाले लोग के पास इतना पैसा नहीं होता है, जबकि हाई क्लास के लोगो के पास खुद का बिजनेस,बड़ी -बड़ी कार होती है, उनके लिए 1करोड़ रूपये बहुत ही छोटी रकम होती है क्योंकि वो लोग अपने बिज़नेस मे 1-2दिन मे 1करोड़ रूपये कमा लेते है। लेकिन वही हम जैसे मिडिल क्लास लोगो के लिए 1करोड़ रूपये कमाना बहुत ही मुश्किल होता है,1करोड़ रूपये कमाने मे सालो लग जाते है,तब जाके हमको एक करोड़ रूपये की अहमियत पता चलती है।
