क्या 'अश्लीलत और अभद्रता से भरे हैं ओटीटी के कंटेंट - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Sidhanth Bhatt

| Posted on | entertainment


क्या 'अश्लीलत और अभद्रता से भरे हैं ओटीटी के कंटेंट


2
0




| Posted on


अब तक अभिनेता रंजीत अपने करियर में 500 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं, लेकिन उन्हें फिल्में देखने का शौक बिल्कुल नहीं है। रंजीत ने अपनी खुद की केवल 10 -15 फिल्में देखी है,दरअसलइंटरव्यू के दौरान रंजीत ने ओटीटी प्लेटफार्म के कंटेंट के विषय मे चर्चा की है रंजीत कहना है कि ओटीटी के कंटेंट अश्लीलता और अभद्रता से भरे हैं। उन्होंने ये भी बोला है कि इन सीरीज की लैग्वेज काफी अभद्र होती है, इसको आप अपने परिवार वालो के साथ और स्टाफ के साथ बैठकर नहीं देख सकते है।

रंजीत ने कई हिंदी फिल्मों में विलेन की भूमिका निभायी है। फिल्मों में रंजीत ने विलेन की ऐसी भूमिकाये निभायी है कि फैस ने रंजीत की विलेन वाली भूमिका को देखकर उनसे नफरत करने लगे है।क्योंकि रंजीत ने विलेन भूमिका निभाते हुए फ़िल्म छेड़छाड़ के सीन क़ो दिखाने के कारण असल ज़िन्दगी मे उनके फैंस उनसे घृणा करते है।

 

हालांकि ही में रंजीत ने एक इंटरव्यू मे उन्होंने ओटीटी प्लेटफार्म के कंटेंट को लेकर चर्चा किया है कि 'मैंने कोविड-19 के दौरान 2-3वेब सीरीज देखी थी,जिसमें से कुछ वेब सीरीज इंटरनेशनल और इंडियन शो थे।ऐसी वेब सीरीज देखने के बाद मैंने ओटीटी के शो देखना ही छोड़ दिया, क्योंकि वेब सीरीज मे ज्यादातर आइटम्स सांग्स और छेड़छाड़ के सीन ज्यादा दिखाये जाते है।


रंजीत कहना है कि ज़ब वह पहली बार अपनी फैमिली वालो के साथ दिल्ली फिल्म 'शर्मीली' देखने के लिए गये थे, तो शर्मीली फिल्म में राखी के कपड़े फाड़ने का सीन दिखाने लगे तो रंजीत फ़िल्म बीच मे ही छोड़कर चले गये, उनकी मम्मी ने गुस्से मे कहा कि फ़िल्म मे इस तरह के अश्लील सीन नहीं दिखाना चाहिए, रंजीत ने अपनी मम्मी को समझाया कि ऐसा सिर्फ फिल्मो मे होता है रियल लाइफ मे नहीं होता है तब जाकर उनकी मम्मी क़ो समझ आया।

 

 

Letsdiskuss

 

 


1
0