- ओबेरॉय होटल और रिसॉर्ट्स
- लीला महल
- जोधपुर में उम्मेद भवन महल
- पार्क हयात
अपनी खूबसूरती को लेकर हमारा भारत देश पूरे विश्व में प्रसिद्ध है आपको भारत देश में एक से बढ़कर एक स्थान घूमने के लिए मिल जाएंगे और ताज होटल का नाम तो आप सभी ने सुना ही होगा जो कि दुनिया का सबसे खूबसूरत और महंगा होटल में से एक है लेकिन क्या आप जानते हैं कि ताज होटल के अलावा हमारे भारत देश में ऐसे कौन से होटल है जो इससे भी अधिक महंगे हैं तो चलिए हम आपको उन होटलों के नाम बताते हैं जो ताज होटल से भी अधिक महंगे हैं,ओबेरॉय अमरविलास,आगरा,रामबाग पैलेस जयपुर,इसके अलावा उम्मेद भवन पैलेस जोधपुर।

दोस्तों दुनिया में एक से बढ़कर एक और महंगे से महंगे होटल हैं पर आज हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि ताज होटल से महंगा होटल भारत में हैं तो वह होटल जयपुर में है और उस होटल का नाम रामबाग पैलेस है। यह होटल लग्जरीज के चलते जाना जाता है यहां पर 33 स्वीट्स और 45 कमरे हैं। इस होटल में ठहरने के लिए लाखों रुपए खर्च करना पड़ता है। यह भारत की सबसे महंगी होटल है।
