Others

अगर लोन लेने वाले व्यक्ति की मौत हो जाए ...

image

| Updated on November 28, 2023 | others

अगर लोन लेने वाले व्यक्ति की मौत हो जाए तो क्या लोन माफ हो जाता है?

5 Answers
562 views
logo

@anitapandey6092 | Posted on April 7, 2022

अगर लोन लेने वाले व्यक्ति की मौत हो जाए तो ज्यादातर लोगों को लगता है कि ऐसे में लोन बैंक लोन को माफ कर देते हैं लेकिन, ऐसा बिल्कुल नहीं है लोन लेते वक्त ही बैंक यह फिक्स कर लेते हैं कि लोन लेने वाले की मृत्यु होने पर यह लोन कौन चुकाएगा. इसके साथ ही लोग ऐसे लोन पर इंश्योरेंस कवर ले लेते हैं. ऐसी हालत में बैंक सीधे इंश्योरेंस कंपनी से अपनी बकाया लोन को वसूल लेती है. इसके अलावा बैंक चाहें तो लोन के कुल अमाउंट के बराबर कोई संपत्ति जैसे सोना, जमीन, घर या प्लॉट, शेयर, फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) गारंटी (जो गिरवी रखा गया था) उससे भी बैंक कर्ज वसूल सकती है.

Letsdiskuss

और पढे- आधार कार्ड पर लोन लेने वाला व्यक्ति कर्जा नहीं चुकाता है तो बैंक क्या करेगा?

5 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on August 13, 2023

दोस्तों अपने लोन तो जरूर ही लिया होगा। और आपने यह भी सुना होगा कि अगर लोन लेने वाले व्यक्ति की मौत हो जाए तो क्या लोन माफ हो जाता है तो हम आपको बता दे कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता है। यदि लोन लेने वाले व्यक्ति की मौत असमय हो जाती है तो उस लोन का भुगतान उसके परिवार वाले को करना पड़ता है। यदि लोन होम लोन का होता है और परिवार वाले भी उसे लोन को नहीं चुका पा रहे हैं तो बैंक कुर्की करके घर को नीलाम कर देता है और फिर नीलामी के दौरान जो पैसे आते हैं उसे वह अपने लोन की भरपाई कर लेता है।

Article image


5 Comments
A

@aanyasingh3213 | Posted on November 20, 2023

दोस्तों लोन लेना काफी सुविधाजनक होता है। इसलिए ऐसे बहुत से व्यक्ति होते हैं जो लोन ले लेते हैं और फिर धीरे-धीरे करके उसका भुगतान करते रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यदि लोन लेने वाला व्यक्ति अचानक से मर जाता है तो उसका लोन कौन चुकाएगा। शायद आप सोच रहे होंगे कि यदि व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो लोन माफ हो जाएगा लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं होता है। चलिए हम आपको बताते हैं कि लोन लेने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर लोन को कौन चुकाता है। यदि आपके परिवार का कोई भी सदस्य लोन लेता है और उसकी मृत्यु हो जाती है तो उस लोन को उस व्यक्ति के परिवार वालों को चुकाना पड़ता है। और यदि उसके परिवार वाले लोन नहीं चुका पाते हैं तो उसके घर की नीलामी कर दी जाती है और जो पैसा नीलामी से मिलता है उसे बैंक वाले ले जाते हैं।Article image

4 Comments
K

@kalpanapatel9736 | Posted on November 21, 2023

दोस्तों अपने लोन तो लिया होगा तो ये बाते आप पता होगा कि कभी भी लोग माफ नहीं किया जाता है और आपने यह भी सुना होगा कि अगर लोन लेने वाले व्यक्ति की मौत हो जाए तो क्या लोन माफ हो जाता है। लोन लेने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर लोन को कौन चुकाता है। यदि आपके परिवार का कोई भी सदस्य लोन लेता है और उसकी मृत्यु हो जाती है तो उस लोन को उस व्यक्ति के परिवार वालों को चुकाना पड़ता है। नीलामी के दौरान जो पैसे चुकानी पड़ती है ।इसके अलावा बैंक चाहें तो लोन के कुल अमाउंट के बराबर कोई संपत्ति जैसे सोना, जमीन, घर या प्लॉट, शेयर, फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) गारंटी (जो गिरवी रखा गया था) उससे भी बैंक कर्ज वसूल सकती है।उसके परिवार वाले लोन नहीं चुका पाते हैं तो उसके घर की नीलामी कर दी जाती है।Article image

2 Comments
S

@sapnapatel2495 | Posted on November 26, 2023

क्या आपको पता है कि लोन लेने वाले व्यक्ति की मौत अगर हो जाती है तो फिर लोन माफ हो जाता है क्या आप ऐसे ही जाते हैं। Article imageतो चलिए आज हम आपको बताते हैं की जैसा आप सोच रहे हैं कि व्यक्ति के मर जाने के बाद लोन माफ हो जाएगा। तो हम आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता है। व्यक्ति के असमय पर मौत हो जाने के कारण उस व्यक्ति के परिवार वाले लोन को भरते हैं। क्योंकि व्यक्ति के मर जाने पर उस व्यक्ति के परिवार वालों को लोन भरना पड़ता है। अगर परिवार वाले भी लोन नहीं भर पाए तो। अगर आप का होम लोन होता है तो बैंक कुर्की करके होता है जो आपके घर की नीलामी कर देता है और जो भी नीलामी के दौरान पैसा होता है उसे वह लोन की भरपाई करता है।

1 Comments