@letsuser | Posted on | others
@letsuser | Posted on
साथ ही जो काम उनकी सरकार ने किया है, उसकी विज्ञापन बाजी आजकल बहुत कर रहे हैं । क्योंकि शायद इलेक्शन सिर पर हैं और खर्चा जो है वह दिल्ली सरकार के खजाने में जा रहा है ।जो लोगों के टैक्स के पैसों से पेमेंट किया जा रहा है।
शायद यह जरूरी भी है , क्योंकि यदि उन्होंने इलेक्शन जीतना है तो लोगों को पता तो होना चाहिए उन्होंने क्या किया है दिल्ली के लिए।
बीजेपी का इलेक्शन मेनिफेस्टो अभी आउट नहीं हुआ है और दिल्लीवासी बीजेपी के काम करने की स्टाइल और काम करने की प्रभावशाली तरीके से अच्छी तरह वाकिफ हैं।
मोदी जी के नाम पर बीजेपी आप पार्टी को कड़ी टक्कर देगी ।अभी तो यह कहना मुश्किल है कि बीजेपी जीतेगी या नहीं , लेकिन सब्सिडी से प्रभावित दिल्ली का वोटर शायद अरविंद केजरीवाल और आपकी सरकार को ही चुने ।
लेकिन फिर भी अभी कहना मुश्किल है। अंतिम फैसला पब्लिक के हाथ है।
0 Comment