Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Rakesh Singh

Delhi Press | Posted on | Science-Technology


जसप्रीत बिंदा और महिंद्र कौन है,और क्या नया करने वाले है सोशल मीडिया में ?


0
0




Marketing Manager | Posted on


फेसबुक के डाटा लीक और यूजर के साथ धोखा करने के बाद दुनियाभर में निजी प्राइवेसी पर चर्चा गरम है | सभी डाटा सिक्यूरिटी की बातें करने लगे हैं | लगता है भारत दूसरे देशों से इस दौड़ में आगे निकल जायेगा क्योंकि सब कुछ ठीक रहा तो जल्द की भारत में बना ‘पीपुल' सोशल मीडिया प्लेटफार्म लांच होगा |
पीपुल को लांच करेगा कार निर्माता महिंद्रा ग्रुप | महिंद्रा ग्रुप चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने हाल ही में ट्वीट करके इस ओर इशारा किया है | इसके निर्माण में महिंद्रा ग्रुप के डिजिटल सीनियर वाईस प्रेसिडेंट जसप्रीत बिंद्रा का कार्य सराहनीय है | उन्ही की देख रेख में यह सोशल मीडिया एप बन रही है और सूत्रों का कहना है की यह निर्माण के अंतिम चरण यानि टेस्टिंग फेज में है |
पीपुल एप के आने से एक बात तो सुनिश्चित हो जाएगी की भारतीय इन्टरनेट यूजर को एक बिलकुल सेफ और सिक्योर स्वदेशी सोशल मीडिया एप मिल जाएगी जिसे वह बिना भय के इस्तेमाल कर सकता है |
पीपल या पीपुल ब्लाक चैन टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा जिससे हर यूजर का डाटा सेफ रहता है | इस टेक्नोलॉजी में यूजर अपना डाटा सिर्फ उसी के साथ शेयर करेगा जिसके साथ वह शेयर करना चाहेगा | इससे यूजर को बहुत ध्यान रखना होगा की वह अपने डाटा को किसके साथ शेयर करता है |

Letsdiskuss


0
0