फेसबुक के डाटा लीक और यूजर के साथ धोखा करने के बाद दुनियाभर में निजी प्राइवेसी पर चर्चा गरम है | सभी डाटा सिक्यूरिटी की बातें करने लगे हैं | लगता है भारत दूसरे देशों से इस दौड़ में आगे निकल जायेगा क्योंकि सब कुछ ठीक रहा तो जल्द की भारत में बना ‘पीपुल' सोशल मीडिया प्लेटफार्म लांच होगा |
पीपुल को लांच करेगा कार निर्माता महिंद्रा ग्रुप | महिंद्रा ग्रुप चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने हाल ही में ट्वीट करके इस ओर इशारा किया है | इसके निर्माण में महिंद्रा ग्रुप के डिजिटल सीनियर वाईस प्रेसिडेंट जसप्रीत बिंद्रा का कार्य सराहनीय है | उन्ही की देख रेख में यह सोशल मीडिया एप बन रही है और सूत्रों का कहना है की यह निर्माण के अंतिम चरण यानि टेस्टिंग फेज में है |
पीपुल एप के आने से एक बात तो सुनिश्चित हो जाएगी की भारतीय इन्टरनेट यूजर को एक बिलकुल सेफ और सिक्योर स्वदेशी सोशल मीडिया एप मिल जाएगी जिसे वह बिना भय के इस्तेमाल कर सकता है |
पीपल या पीपुल ब्लाक चैन टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा जिससे हर यूजर का डाटा सेफ रहता है | इस टेक्नोलॉजी में यूजर अपना डाटा सिर्फ उसी के साथ शेयर करेगा जिसके साथ वह शेयर करना चाहेगा | इससे यूजर को बहुत ध्यान रखना होगा की वह अपने डाटा को किसके साथ शेयर करता है |