Others

काला और सफ़ेद भी रंग होता हैं,फिर भी ब्लै...

S

| Updated on August 23, 2018 | others

काला और सफ़ेद भी रंग होता हैं,फिर भी ब्लैक एंड वाइट TV को color TV क्यों नहीं कहते ?

1 Answers
5,058 views
S

@seemathakur4310 | Posted on August 23, 2018

यह बहुत ही जायज़ सी बात है कि हम सभी के लिए काला और सफ़ेद रंग है | हम बचपन में जब रंगो के नाम लिखा करते थे तो सबसे पहले याद होने वाले रंग ही ये दो होते थे काला और सफ़ेद | परन्तु ज़िन्दगी केवल हमारी समझ से नहीं चलती बल्कि विज्ञान से चलती है |

 

काला और सफ़ेद को रंग कहा जाता है परन्तु असल में वह रंग नहीं होते | सफ़ेद तब बनता है जब हम सारे रंगो को मिला देते हैं जैसे कि इंद्रधनुष के सभी रंगो से बना है सफ़ेद और काले रंग का अर्थ है किसी भी रंग का न होना | जब आप आँखे बंद करते है तो आपको काला नज़र आता है जिसका अर्थ है काला कोई रंग नहीं है परन्तु रंगो कि अनुपस्थिति है |
 
जब हम Color TV के विषय में बात करते हैं तो सीधा सा जवाब यह है कि Color TV का अर्थ है जिसमे हम एक एक रंग को ठीक प्रकार से देख सकें, जिसमे सभी रंगो कि उपस्थिति एक ही spectrum पर हो | कलर टीवी में हम सभी रंगो को एक सामान रूप से देखने में सक्षम होते है और जैसा कि हमने जाना कि काला और सफ़ेद असल में रंगो की अनुपस्थिति और उपस्थिति के बारे में है तो यह स्पष्ट है कि हम ब्लैक एंड वाइट टीवी को ब्लैक एंड वाइट कहेंगे न कि Color TV या रंगीन टीवी |
 
Article image
0 Comments