काली मिर्च खाने से स्वास्थ को क्या लाभ ह...

A

| Updated on October 2, 2023 | Health-beauty

काली मिर्च खाने से स्वास्थ को क्या लाभ हैं ?

7 Answers
984 views
S

@sweetysharma7577 | Posted on August 12, 2018

0 Comments
S

@sweetysharma7577 | Posted on August 12, 2018

काली मिर्च अगर भोजन में डाली जाये तो भोजन का स्वाद बदल देती हैं, चाय में डाली जाये तो चाय का स्वाद बदल देती हैं | काली मिर्च का तीखा पन ही उसके स्वाद को बेहतर और स्वादिष्ट बनाता है | अब आप के सवाल के अनुसार काली मिर्च के स्वास्थ को लेकर लाभ जानना चाहते हैं |


- सर्दी जुखाम होने पर काली मिर्च की चाय बनाकर पीने से सर्दी जल्दी ठीक हो जाती हैं |

- काली मिर्च में Calcium, Phosphorus और Iron जैसे बहुत महत्वपूर्ण पोषक तत्व मौजूद होते है | ये हमारे शरीर के लिए बहुत जरुरी होते हैं |

- अगर आप नींबू पानी में काला नमक, अजवाइन और काली मिर्च डाल कर पीते हैं, तो इससे आपका पाचन तंत्र मजबूत होता है |

- काली मिर्च का सेवन खांसी, कफ को दूर करने में बहुत सहायता करता हैं | काली मिर्च को घी के साथ मिलाकर रात को सोते
समय खाया जाये तो आपको खांसी से निजात मिल जाता हैं |

- अगर आपके गले में सर्दी की कारन कुछ परेशानी हो गई हैं, तो आप हल्के गर्म पानी के साथ थोड़ा सा काली मिर्च का सेवन करें |

- काली मिर्च का सेवन आपको आप के दांतों और मसूड़ों की समस्या से भी बचाता हैं| अगर आप के मसूड़े में दर्द हैं, तो आप काली मिर्च को सरसों तेल के साथ डालकर दर्द वाली जगह लगाएं , आपको आराम मिलेगा |

- इसका सबसे अच्छा और महत्वपूर्ण फायदा काली मिर्च को अगर आप गुलाब जल के साथ मिलाकर रात को अपने चेहरे पर लगाएं और सुबह गुनगुने पानी से धोएं तो इससे आपके चेहरे के मुँहा से ठीक हो जाएंगे |

Article image

( Courtesy : India Mart )

0 Comments
S

@sumilyadav1430 | Posted on February 6, 2019

काली मिर्च उन मसालों में से एक हैं, जो हर घर में आसानी से मिल जाता हैं, वैसे तो काली मिर्च खाने के स्वाद को बढ़ाती हैं और खाने में खुशबू डालने का काम करती हैं | लेकिन काली मिर्च के और भी अनेक फायदे हैं जो हमे कई खतरनाक बीमारियों से दूर रखने में मदद करते है | यहाँ तक कि कई लोग काली मिर्च का पाउडर बना कर खाते है ऐसा करने से गले कि खराश ठीक हो जाती है | काली मिर्च एक ऐसी औषधि है जिसमें आयरन, पोटैशियम, मैग्नीशियम, मैंगनीज, जिंक, क्रोमियम, विटामिन ए और विटामिन सी, जैसे सभी पोषक तत्व एक साथ मिल जाते हैं।


Article image (कर्टसी-पत्रिका)


काली मिर्च के फायदे -

- वज़न घटाने में मददगार - आपको बता दे की काली मिर्च में फाइटोन्यूट्रीएंट्स नामक पोषक तत्व पाया जाता है, जो चर्बी को बढ़ने से रोकता है। जो की वज़न कम करने में मददगार साबित होता है |


- आंखों के रौशनी बढ़ाने में मददगार - काली मिर्च में इतने गन पाए जाते है की यह आँखों की रोशनी बढ़ाने मे भी मदद करती है| काली मिर्च के पाउडर को शुद्ध देसी घी में मिलाकर खाने से आंखों की रोशनी बढ़ती है, और आँखों से जुडी बीमारिया नहीं होती है |


- एसिडिटी दूर रखने में मददगार - ज्यादातर लोगों को एसिडिटी की समस्या होती है, तो ऐसे में काली मिर्च के पाउडर में प्याज व नींबू का रस मिलाकर खाने से एसिडिटी दूर होती है |


- शरीर से इंफेक्शन व बैक्टीरियल दूर करने में मददगार - रोज़ानागर्म पानी मे 1/2 चम्मच काली मिर्च पाउडर मिलाकर पीने से प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है, और शरीर में इंफेक्शन व बैक्टीरिया दूर करती है |

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on July 12, 2022

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि काली मिर्च का उपयोग हम सब्जी का स्वाद बढ़ाने के लिए करते हैं उसी तरह काली मिर्च हमारे स्वास्थ्य के लिए कितना फायदेमंद है आज हम आपको यहां पर बताएंगे।

सर्दी और खांसी के लिए फायदेमंद है काली मिर्च :-

यदि आप सर्दी और खांसी की समस्या से परेशान है तो इसके लिए आपको बस इतना करना है कि काली मिर्च को शहद के साथ सेवन करना है। ऐसा आपको दिन में दो बार करना है जिससे आपको बहुत ही जल्द है सर्दी और खांसी की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। काली मिर्च के सेवन से हम अपने वजन को कम कर सकते हैं।Article image

0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on September 29, 2022

काली मिर्च खाने से स्वास्थ को कई सारे लाभ मिलते है -

•सर्दी जुकाम होने पर हमें काली मिर्च और शहद मिक्स करके खाने से सर्दी जुकाम ठीक हो जाती है।

•काली मिर्च खाने से हमारे शरीर मे कोलेस्टॉल की मात्रा कम होती है, क्योकि कोलेस्टॉल के लेवल कों काफ़ी हद तक कम हो जाता है।

•बुजुगो के जोड़ो मे दर्द हमेशा रहता है तो ऐसे मे वह काली मिर्च का सेवन करे जिससे उनके जोड़ो का दर्द ठीक हो जाएगा।

Article image

0 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on September 30, 2022

  • काली मिर्च का सेवन करने से सर्दी जुकाम, खांसी जैसी बीमारी ठीक हो जाती है। यह गले को ठीक करने के लिए बहुत ही कारागार होती है।
  • काली मिर्च का सेवन करने से पाचन क्रिया स्वस्थ रहती है।
  • कालीमिर्च को पीसकर बालों पर लगाने से डैंड्रफ जैसी समस्या दूर होती है।
  • प्रतिदिन काली मिर्च का सेवन करने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहता है।
  • पेट की गैस को दूर करने में भी बहुत ही सहायक होती हैं। काली मिर्च का सेवन करने से एसिडिटी भी खत्म होती है।Article image
0 Comments
logo

@poonampatel5896 | Posted on October 2, 2023

क्या आप जानते हैं काली मिर्च खाने से स्वास्थ्य को क्या लाभ मिलता है नहीं जानते होंगे तो चलिए आज मैं आपको इस आर्टिकल के जरिए काली मिर्च खाने से स्वास्थ्य को क्या लाभ बताती हूं, प्रतिदिन काली मिर्च का सेवन करने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहता है। आपको बता दें की काली मिर्च में फाइटोन्यूट्रीयेट्स नामक पोषक तत्व पाया जाता है। जो चर्बी को बढ़ाने से रोकता है, जो की वजन काम करने में मददगार साबित होता है। रोजाना गर्म पानी में आधा चम्मच काली मिर्च पाउडर मिलाकर पीने से प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है, और शरीर में इन्फेक्शन और बैक्टीरिया दूर होती है। काली मिर्च एक ऐसी औषधि है जिसमें आयरन, पोटेशियम, मैग्नीशियम, मैग्नीशियम,क्रोमियम,विटामिन ए और विटामिन सी जैसे सभी पोषक तत्व एक साथ मिल जाते हैं। बुजुर्गों के जोड़ों में दर्द हमेशा रहता है तो ऐसे में वह काली मिर्च का सेवन करें जिससे उनके जोड़ों का दर्द ठीक हो जाएगा।Article image

0 Comments