कमल हासन की जीभ काट देनी चाहिए ये अभद्र ...

B

| Updated on May 14, 2019 | News-Current-Topics

कमल हासन की जीभ काट देनी चाहिए ये अभद्र टिपण्णी किसने की?

1 Answers
710 views
K

@kandarpdave1975 | Posted on May 14, 2019

देश में वाणी स्वातंत्र्य होने की वजह से कोई कुछ भी बोल सकता है पर सेलिब्रिटीज को कुछ भी पब्लिकली बोलने से पहले सोचना चाहिए। कमल हासन जो की हिंदी एवं साउथ की प्रमुख भाषाओ के हीरो है, हाल ही में दिए गए एक बयान की वजह से फंसते नजर आ रहे है।

एक पब्लिक मीटिंग में उन्होंने बोला के गांधीजी की हत्या करनेवाला नाथूराम गोडसे एक हिन्दू आतंकवादी था। मुस्लिम्स से भरी इस सभा में उन का यह बयान वैसे तो राजनीतिक ही था पर कुछ लोगो को यह बिलकुल पसंद नहीं आया और उस की वजह से कमल हासन को लोगो ने अलग अलग मीडिया में आड़े हाथ लिया।

Article image सौजन्य: न्यूज़ स्टेट
वैसे तो सबने इस बात पर कमल हासन को काफी खरी खोटी सुनाई पर केटी राजेंद्र बालाजी जो की तमिलनाडु के एक मंत्री है उन्होंने तो यहां तक कह डाला की ऐसी बात करने पर कमल हासन की जीभ काट देनी चाहिए। और भी बहुत लोगो ने इस बात पर अपनी आपत्ति जताई पर यह महाशय की बात का भी खंडन किया।

कमल ने तो बोलने में गलती कर ही दी पर इस की वजह से उनके ऊपर अब शारीरिक हमले की भी आशंका जताई जा रही है। उधर भाजपा और कांग्रेस भी कमल की इस टिपण्णी से अपने आप को दूर नहीं रख पाए और अब वापिस एक बार गोडसे और गाँधी की कहानिया उजागर हो रही है।

0 Comments