कटहल का कबाब कैसे बना सकते हैं ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog
Earn With Us

Medha Kapoor

B.A. (Journalism & Mass Communication) | Posted on | Food-Cooking


कटहल का कबाब कैसे बना सकते हैं ?


1
0




Home maker | Posted on


कटहल की सब्जी खाने में जितनी स्वादिष्ठ लगती है, उतना ही इस सब्जी को खाना स्वास्थ के लिए फायदेमंद होता है | आज हम आपको कटहल के कबाब घर पर कैसे बनाएं ये बताते हैं |


सामग्री :-

कटहल – 1/2 किलो (उबला और मैश किया हुआ)
प्याज - 03 (बारीक कटा हुआ)
टमाटर – 01 (बारीक कटा हुआ)
बेसन – 100 ग्राम
नींबू का रस – 03 छोटे चम्मच
जीरा पाउडर – 02 छोटे चम्मच
धनिया पाउडर – 02 छोटे चम्मच
अदरक-लहसुन पेस्ट – 02 छोटे चम्मच
जीरा - 01 छोटा चम्मच
गरम मसाला पाउडर– 01 छोटा चम्मच
तेल और नमक - आवश्यकता के अनुसार

Letsdiskuss
विधि :-

- सबसे पहले एक कड़ाई में तेल गरम करें और उसमें जीरे का तड़का लगाएं |

- अब इसके बाद इस बारीक़ कटी हुई प्याज डालें, जब प्याज भूरे रंग की हो जाएं तो इसमें अदरक और लहसुन का पेस्ट डालकर अच्छी तरह मिलाएं |

- अब टमाटर डालें और नमक और धनिया पाउडर,जीरा पाउडर और गरम मसाला डालकर अच्छी तरह से टमाटर को गलने दें |

- अब इसमें बेसन मिलाएं, और अच्छे से भूने | अब इसमें मैश किया हुआ कटहल और नीम्बू का रस डालकर अच्छी तरह हिलाएं | 10 मिनिट तक उसको मिलाकर ढक कर रख दें |

- अब ठंडा होने पर कटहल के मसाले को मन चाहा अकार देकर गरम तेल में डीप फ्राई करें |
लीजिये आपके पसंदीदा कटहल के कबाब तैयार हैं |


0
0