Teacher | Posted on | Health-beauty
Content Writer | Posted on
आज कल बालों की और त्वचा की परेशानी से सभी लोग परेशान हैं | बालों का झड़ना और त्वचा का निखार कम होना ये आम परेशानी हैं | इसे बचने के लिए लोग कई प्रकार के beauty product का प्रयोग करते हैं |
जैसा लोग टीवी पर add देखते हैं उसके प्रकार ही लोग चीज़ें खरीद लेते हैं, और कई बार वो चीज़ें आपकी त्वचा और बालों के लिए नुक्सान दायक होती हैं |
0 Comment
Occupation | Posted on
खुबानी का तेल बालों मे लगाने से बाल मुलायम होते है, तथा गर्मियों के मौसम मे तापमान अधिक होने के कारण गर्मी मे बाल रूखे हो जाते हैं तो खुबानी का तेल लगाने से बालों को रुखापन कम होता है,खुबानी के तेल में, लिनोलेनिक एसिड भरपूर मात्रा मे पाया जाता है जिससे बाल मजबूत,घने होते है।
इसके अलावा खुबानी का तेल त्वचा मे लगाने से त्वचा के दाग, धब्बे, मुहाँसे काफ़ी कम हो जाते है क्योकि खुबानी के तेल मे विटामिन ए भरपूर मात्रा मे पाया जाता है।
0 Comment
| Posted on
क्या आप जानते हैं कि खुबानी के तेल का इस्तेमाल करने से हमारी त्वचा और बालों को क्या-क्या फायदे मिलते हैं शायद आपको इसकी जानकारी नहीं होगी तो कोई बात नहीं चलिए हम आपको इसकी जानकारी देते हैं।
खुबानी के तेल में विटामिन ए की मात्रा सबसे अधिक पाई जाती है इसलिए यदि आपके चेहरे पर दाग धब्बे या पिंपल की समस्या है तो आप अपने चेहरे पर खुबानी के तेल का इस्तेमाल करके दाग धब्बे की समस्या को दूर कर सकते हैं।
इसके अलावा यदि आपके बाल काफी मात्रा में झड़ते हैं तो इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप रोजाना अपने बालों में खुबानी का तेल लगा सकते हैं इसके तेल के इस्तेमाल से आपके बाल कुछ ही दिनों में काले घने और लंबे हो जाएंगे।
0 Comment