बाकि सभी भक्तो की ही तरह बॉलीवुड के सितारों ने भी अपनी श्रद्धा के चलते अपने घर में गणपति की स्थापना की है | गणेश चतुर्थी के अवसर पर 13 सितम्बर से ही टीवी और बॉलीवुड के अनेको सितारों ने गणपति बप्पा को घर में विराजा है, आखिर गणपत्ति बप्पा के मोह से बच ही कौन पाया है | निम्नलिखित वह बॉलीवुड सितारे हैं जिन्होंने अपने घर गणपति की स्थापना की है :
अर्पिता खान और आयुष शर्मा
तुषार कपूर
गोविंदा
शिल्पा शेट्टी
रेमो डिसूजा
हिना खान
भारती सिंह
रोनित रॉय



