कॉमेडी किंग कपिल शर्मा को शायद ही कोई ऐसा हो जो ना जानता हो | हाल ही में कपिल शर्मा के कॉमेडी शो द कपिल शर्मा' में हिंदी सिनेमा के मशहूर गायक और किशोर कुमार की पत्नी लीना चंदावरकर, उनके बेटे अमित और सुमित कुमार ने गेस्ट के तौर पर शिरकत की थी , और कपिल के इस एपिसोड में शो के सभी characters से ले कर दर्शकों ने भी भरपूर लुफ्त उठाया |
(courtesy-jagran)
जब इस एपिसोड का प्रोमो वीडियो सोनी टीवी चैनल ने अपने ट्विटर हैंडल पर जारी किया था तब से ही सभी दर्शक अपनी आँखें बिछाएं इस एपिसोड का इंतज़ार कर रहे थे क्योंकि जब प्रोमो इतना धमाकेदार था तो पूरा शो लाज़वाब तो होना ही था |
(courtesy-bollywoodtadka)वीडियो में कपिल शर्मा शो के सभी मेहमान खूब मस्ती करते हुए नजर आ रहे थे जिससे पहले ही पता चल गया था की उनके जीवन से जुड़े शो में और भी कई तरह के नए नए ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। जब शो टेलीकास्ट हुआ तब शो में अमित कुमार अपने पिता किशोर के कई गानों को अपने अलग-अलग अंदाज में गाते हुए नज़र आये और सबका मन मोह लिया | इसके साथ ही कपिल शर्मा ने सदाबहार एक्ट्रेस लीना चंदावरकर की तारीफ़ करती हुए खूब मस्ती और शरारत की |