हर लड़की करीना जैसा लहंगा पहनना चाहती है अनुष्का जैसा मेकअप चाहती है । आखिर चाहे भी क्यों न, अभिनेत्रियों का मेकअप और श्रृंगार होता ही इतना खूबसूरत है कि उनसे नजर हटाना मुश्किल हो जाता है, और इसीलिए ही हर लड़की अपनी शादी पर उन्ही कि तरह दिखना चाहती है । आइये देखें किन अभिनेत्रियों का ब्राइडल लुक सबसे खूबसूरत था ।
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा अपनी शादी में एक नाजुक सी गुड़िया जैसी लग रहीं थी । यह लुक उन्हें सबसे अलग दुल्हन के रूप में प्रस्तुत करता है ।
दीपिका पादुकोण
हाल ही में दुल्हन बनी दीपिका पादुकोण का ब्राइडल लुक बेहद खूबसूरत है । उन्हें सब असली पद्मावती भी बुलाने लगे हैं, क्योंकि वह रानी पद्मावती की ही तरह हुस्न की मल्लिका लग रहीं थीं ।
सोनम कपूर
बॉलीवुड की मनपसंद दुल्हन सोनम कपूर ने हम सभी को दुल्हन बनने की सबसे अच्छी टिप्स दी हैं । उनके कपड़े, गहने, मेक उप सभी एक भारतीय पौराणिक कथाओं जैसी दुल्हन की छवि प्रस्तुत करता है ।
बिपाशा बासु
बंगाली ब्यूटी बिपाशा हर तरह से परफेक्ट दुल्हन लग रहीं थीं । इनका मेकअप इनके चेहरे पर इतना खिलरहा था कि लगता था मानो चाँद ज़मीन पर उतर आया हो ।
जेनेलिया डिसूजा
मराठी मुलगी जेनेलिया का ब्राइडल लुक सबसे अलग था और बेहद सुन्दर भी ।
ऐश्वर्या राय
ऐश्वर्या राय ने गोल्डन रंग की साड़ी में अपने ब्राइडल लुक से सभी को कायल कर दिया ।
सोहा अली खान
सोहा की लहंगे की पसंद सबसे अच्छी थी और इनका मेकअप इनके ब्राइडल लुक में चार चाँन्द लगा रहा था ।
करीना कपूर
कौन है वो जिसने इन्हे नहीं देखा? कुछ ऐसा ही हाल था सभी का जब करीना कपूर अपने ब्राइडल लुक में सामने आयी थीं ।
आसिन
इस दक्षिण भारतीय सिनेमा की अभिनेत्री ने सभी की आँखों को खुद पर रोक दिया । इनकी शादी की तस्वीरों से नज़रें हटाना बेहद ही मुश्कल कार्य है ।
आमना शरीफ
आमना का मेकअप अत्यधिक प्रभावशाली था और उनका मैउप उनके चेहरे की खूबसूरती को अत्यधिक निखार भी रहा था ।