fitness trainer at Gold Gym | Posted on | Astrology
Content Writer | Posted on
0 Comment
Occupation | Posted on
श्रीकृष्ण मंत्र- 'ऊं श्रीं नमः श्रीकृष्णाय परिपूर्णतमाय स्वाहा' मंत्र का जाप 108 बार करने से घर मे किसी भी प्रकार कोई नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती है, और घर मे पैसो की कभी कमी नहीं आएगी।
इसके अलावा हमें हमेशा सुबह और शाम क़ो स्नान करने के बाद इस मंत्र का श्रीकृष्ण मंत्र- 'ऊं श्रीं नमः श्रीकृष्णाय परिपूर्णतमाय स्वाहा' करना चाहिए इससे हमारा मन, तन अच्छा रहता है और हम आपने आप मे खुद क़ो स्वस्थ्य महसूस करते है।
0 Comment
| Posted on
हर इंसान की चाहत होती है कि उसके पास भी इतना अधिक धन हो कि उसका जीवन सुखी से व्यतीत हो जाए लेकिन कई कारणों की वजह से उनके पास धन नहीं रुक पाता कैसे मैं आज हम आपको यहां पर बताएंगे कि आप शाम के समय में कौन से जप कर सकते हैं जिससे आपके घर में धन की कमी ना हो ।
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि धन के स्वामी कुबेर हैं और यदि कुबेर किसी से रूठ जाए तो उनके पास धन कभी भी नहीं रुकता इसलिए धन की संपन्नता पाने के लिए कुबेर महाराज को प्रसन्न करना होगा। इसलिए रावण संहिता में दिया कुबेर का मंत्र जाप करके कुबेर को प्रसन्न कर सकते हैं।
इसके अलावा घर के किसी कोने में नमक रखें और सुबह किसी को बिना बताए इस नमक को उठा ले धन के लिए नमक को काफी शुभ माना जाता है।
0 Comment
| Posted on
महीने के पहले शुक्रवार को सुबह नहाने क़े बाद पूजा घर मे शाम क़े समय मे मां लक्ष्मी के प्रतिमा क़े सामने घी का दीपक जलाये, धुप जलाये, उनके चरणों मे फूल, माला चढ़ाते हुए इस मंत्र ऊं श्रीं श्रीये नमः का जाप 108 बार करने क़े बाद माँ लक्ष्मी आपके ऊपर प्रसन्न होंगी और आपके घर मे पैसो कमी कभी कमी नहीं होंगी, आप पर माँ लक्ष्मी खुश होंगी और आपके ऊपर उनका आशीर्वाद हमेशा बना रहेगा।
इसके अलावा शाम क़े समय श्रीकृष्ण जी क़े इस मंत्र- 'ऊं श्रीं नमः श्रीकृष्णाय परिपूर्णतमाय स्वाहा' का जाप 5000हज़ार बार करने से आपके घर मे पैसे की कभी कमी नहीं होंगी, श्री कृष्ण जी क़े इस मंत्र का जाप आप रोज शाम को 108 बार या फिर 5000बार मंत्र का जाप करते रहने से आपके जीवन मे कभी किसी चीज की कमी नहीं होंगी आप हमेशा खुश रहेंगे।
0 Comment