जाने कैसे मिनरल मेकअप आपकी चेहरे की त्वच...

| Updated on July 4, 2019 | Entertainment

जाने कैसे मिनरल मेकअप आपकी चेहरे की त्वचा के लिए है सबसे अच्छा?

1 Answers
635 views
S

@sweetysharma7577 | Posted on July 4, 2019

अक्सर देखा जाता है बाज़ारों में मिलने वाला साधारण मेकअप इस्तेमाल करने से हमारे चेहरे में कई बार कई तरह के रिएक्शन हो जाते है जिससे ऐसा लगता है ना जाने चेहरे के लिए ऐसा क्या इस्तेमाल करें जिससे हमारी त्वचा ग्लोइंग और निखरी हुई लगें | इसलिए इस बात को जानना बहुत जरुरी है कि मिनरल मेकअप क्या होता है |



Article image courtesy-Belleza Skin Care Institute

मिनरल मेकअप यानि सबसे सेफ व सुरक्षित मेकअप, इसमें किसी भी तरह का कैमिकल का इस्‍तेमाल नहीं होता है आप चाहें तो इसे आर्गेनिक मेकअप का नाम दें सकते है। वैसे देखा जाए, तो आजकल मेकअप के प्रति लोग बेहद सजग रहते हैं, क्‍योंकि एक खराब मेक‍अप का चुनाव आपकी त्‍वचा को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है। ऐसे में कौन सा मेक‍अप आपकी स्किन के लिए बेस्‍ट है, यह तय करना थोड़ा मुश्किल होता है। खासतौर पर ऑयली स्किन या ड्राई स्किन वाली वाली लड़कियां, तो मेकअप से दूरी बनाना ही बेहतर समझती हैं। क्‍योंकि मेकअप से उन्‍हें चेहरे में कील मुंहासे होने का डर रहता है।


Article imagecourtesy-Belleza Skin Care Institute


आपको बता दें कि खनिज पदार्थों जैसे जिंक ऑक्‍साइड और लौह तत्‍वों आदि से बनाए गये त्वचा उत्‍पाद जैसे- पाउडर, क्रीम, फाउंडेशन और आइशेडो आदि को मिनरल मेकअप कहा जाता है यह वह चीज़ें है जो चेहरे को कम नुक्सान पहुँचती है |




मेकअप एक्‍सपर्ट्स और सेलेब्रिटी भी मिनरल मेकअप को त्‍वचा के लिए सबसे बेहतर विकल्‍प मानते हैं। यह सेंसिटिव स्किन और स्किन प्रॉब्‍लम्‍स जैसे कील-मुंहासे, एक्‍ने और एक्जिमा जैसी समस्‍याओं को दूर करने में भी मदद करती है | इसके अलावा यह आपकी त्‍वचा पर लंबे समय तक टिका रहता है। कुछ अध्‍ययनों में यह बात सामने आयी है कि मिनरल मेकअप का आपकी त्‍वचा पर अच्‍छे प्रभाव पड़ते हैं। जबकि अन्‍य कैमिकलयुक्‍त मेकअप प्रोडक्‍ट्स त्‍वचा पर बुरा असर डालते हैं।



मिनरल मेकअप के फायदे -

- मिनरल मेकअप में मौजूद सभी तत्‍व बैक्टीरिया-मुक्त होते हैं |

- बैक्टीरिया-मुक्त होने की वजह से यह मेकअप त्‍वचा पर किसी तरह की एलर्जी और संक्रमण की समस्‍या नहीं होती।

- मिनरल मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है।


0 Comments