कौन सी आदतों की वजह से आपका रिश्ता ख़राब हो सकता है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog
Earn With Us

श्याम कश्यप

Choreographer---Dance-Academy | Posted on | Entertainment


कौन सी आदतों की वजह से आपका रिश्ता ख़राब हो सकता है ?


2
0




| Posted on


आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि किन आदतों की वजह से हमारे अच्छे खासे रिश्ते में दरारी आ जाती है जिस वजह से हमारा रिश्ता खत्म होने लगता है आइए जानते हैं कि किन-किन आदतों की वजह से रिश्ता खत्म होने की कगार पर आ जाता है।

रिश्ता खत्म होने का पहला कारण तो यह होता है कि हम अपने पार्टनर की तुलना दूसरों के पार्टनर से करने लगते हैं जिस वजह से हमारे पार्टनर का दिल दुखी हो जाता है। और वह आप से तंग होकर आपसे रिश्ता तोड़ने की बात करने लगते हैं, इसके अलावा दूसरा कारण यह है कि लापरवाही यानी कि जब हम एक दूसरे की केयर करना भूल जाते हैं और धीरे-धीरे करके हमारा रिश्ता खत्म होने लगता है।Letsdiskuss


2
0

Occupation | Posted on


ज़ब हमारी लड़ाई हमारे पार्टनर के साथ होती है तो हम अपनी बाते अपने दोस्तों से शेयर करने लगते है जिस कारण से हमारे बीच गलतफहमी बढ़ने लगती है और हमारा रिश्ता खराब होने लगता है।

ज़ब हमारे और हमारे पार्टनर के बीच लड़ाई झगड़ा होता है तो हम उसे अपने दोस्त की गर्लफ्रेंड से तुलना करने लगते है कि तुम उसकी गर्लफ्रेंड के जैसी नहीं बन सकती हो या तुम उसके बॉयफ्रेंड के जैसे नहीं बन सकते है जिस कारण से रिश्तो मे दरार आ जाती है और रिश्ता खत्म होने के कगार मे आ जाता है।

Letsdiskuss


2
0

Content Writer | Posted on


अक्सर शादी-शुदा ज़िंदगी में कई ऐसी समस्याऐं आ जाती है, जिससे दूरियां बढ़ जाती है | कुछ ऐसी गलतियां हो जाती है, जिसके कारण जीवन में कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है | आज हम कुछ ऐसी ही आदतों की बात कर रहे हैं, जिनके कारण रिश्तों में दूरी आ सकती है |


- बातें शेयर करने की आदत :-
जब भी हम दोस्ती के माहौल में होते हैं, तो हम अपने अच्छे दोस्तों से बातें शेयर कर लेते हैं | कुछ लोग अपने फेमिली के साथ भी अपनी बातें शेयर कर लेते हैं | पर जब आप शादी के बाद अपनी बातें किसी दूसरे को बताते है, तो इससे आपके साथी को बुरा लग सकता है, और साथ ही आप उसकी नज़र में अपना विश्वास खो देते हैं | जिसके कारण अक्सर रिश्तें ख़राब होने की नौबत आ जाती है |

- किसी भी चीज़ की लत :-
किसी भी चीज़ का लत आपके रिश्ते में खराबी ला सकता है | जरुरी नहीं की आप में सिर्फ ड्रिंक करने या स्मोक करने की लत हो जो बुरी हो | कुछ लोग इंटरनेट , सोशल मीडिया या टेलीविज़न के आदी हो सकते हैं | किसी भी चीज़ की लत आपके जीवन में अच्छी नहीं ऐसी कोई भी लत होने की आदत आपके रिश्ते ख़राब कर देती है |

- लापरवाह होना :-
किसी भी रिश्ते में सबसे जरुरी होता है, कि हम एक दूसरे की केयर करें, एक दूसरे का ख्याल रखें | किसी भी रिश्ते में लापरवाह होना जितना बुरा होता है, उतना ही रिश्तों के लिए हानिकारक भी होता है | शादी-शुदा ज़िंदगी में अगर दोनों में से कोई एक भी लापरवाह होता है, तो आपका रिश्ता ख़राब होता है |

- महत्व न देना :-
रिश्ता कोई भी हो , उसको महत्व देना जरुरी होता है | जब भी किसी रिश्ते को दो लोगों में से एक भी महत्व नहीं देता तो फिर परेशानी का सामना करना ही पड़ता है | किसी भी रिश्ते को निभाने की जिम्मेदारी सिर्फ एक ही इंसान की नहीं होती यह दोनों की जिम्मेदारी होती है | जब आप अपने साथी को महत्व नहीं देंगे, सिर्फ अपने आप से मतलब रखेंगे तो यह स्वाभाविक है कि आपके रिश्तों में खराबी आएगी |

Letsdiskuss

अपना जीवन साथी चुनने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ? जानने के लिए नीचे link पर Click करें -


2
0

| Posted on


दोस्तों हर एक रिश्ते में दो लोगों की आदत और सोच बेशक अलग-अलग होती हैं। पर दोनों के समझ से ही रिश्ता आगे बढ़ता है। नहीं तो रिश्ता खराब हो जाता है। दोस्तों क्या आप जानते हैं कि कौन सी आदतों की वजह से रिश्ते खराब हो जाते हैं। यदि नहीं तो चलिए हम आपको बताएंगे। दोस्तों हर रिश्ता बहुत नाजुक होता है। ऐसे में कौन सी बात किसको खराब लगे यह बताना मुश्किल है। हर एक रिश्ते में पति गलत नहीं होता बल्कि पत्नी भी हो सकती हैं। पतियों को भी पत्नियों के कुछ आदत पसंद नहीं होती। जिसके कारण वे उनसे दूर भागते हैं। और यही दूरियां उनके रिश्ते को खराब कर देती है।

Letsdiskuss


1
0