कुंडली के अनुसार स्थिर धन कैसे प्राप्त करें? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

अनीता कुमारी

Home maker | Posted on | Astrology


कुंडली के अनुसार स्थिर धन कैसे प्राप्त करें?


0
0




Social Activist | Posted on


पैसा और धन दो ऐसे नाम है, जिसके पीछे पूरी दुनिया भाग रही है | एक यही चीज़ है जो लोगों को एक-दूसरे के जितना करीब करती है, उतना ही दूर करती है | वैसे वर्तमान समय में पैसा मनुष्य के लिए सबसे जरुरी है | बिना पैसों के मनुष्य की कोई पहचान नहीं है |

एक बात का आप ध्यान रखें, स्थिर धन सदैव तो नहीं बना रहता परन्तु कुछ उपाय करने से आपके पास हमेशा पर्याप्त धन रहेगा | आपके पास धन की स्थिति आपकी कुंडली के भाव पर निर्भर करती हैं | आज आपको बताते हैं, कि कुंडली के अनुसार हमें धन की प्राप्ति कैसे होती है |

- जैसा कि आपको पहले भी बताया है, हमारी कुंडली में 12 भाव होते हैं | अगर किसी की कुंडली के दूसरे भाव में कोई भी शुभ ग्रह होता है, तो ऐसे लोग अमीर बनते हैं | ऐसे लोगों को धन की प्राप्ति होती है |

- कुंडली के दूसरे भाव में चन्द्रमा का होना अपार धन का योग बनाता है |

- अगर कुंडली के दूसरे भाव में बुध ग्रह का आगमन हो और चंद्रमा की दृष्टि हो तो इंसान धनहीन हो सकता है | वह चाहे जीवन भर मेहनत करें परन्तु उसको धन की प्राप्ति कभी नहीं होती |

उपाय :-
- आप हर रोज भगवान शिव पर जल,बेलपत्ती और अक्षत (हल्दी चावल मिलकर ) चढ़ाएं |

- आप महालक्ष्मी और भगवान विष्णु का पूजन करें।

- हर सोमवार का व्रत जरूर करें।

- सोमवार के दिन अनामिका उंगली (सबसे छोटी ऊँगली के पहले वाली ) में सोने, चांदी या तांबे से बनी अंगुठी पहनें।

- हर शाम शिवजी के मंदिर में घी का दिया जलाएं |

- हर महीने आने वाली पूर्णिमा को चन्द्रमा का पूजन करें।

- हमेशा अपने घर में साफ-सफाई बनाएं रखें और अपने घर का सकारात्मक रखें |

Letsdiskuss


0
0

Picture of the author