कुंडली के कौन से भाव को धन भाव कहते हैं ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog
Earn With Us

Rahul Mehra

System Analyst (Wipro) | Posted on | Astrology


कुंडली के कौन से भाव को धन भाव कहते हैं ?


0
0




Content Writer | Posted on


आज के समय में धन कौन नहीं चाहता | सभी लोगों को धन की चाह होती हैं, क्योकि वर्तमान समय में धन के बिना कोई काम नहीं किया जा सकता | जो लोग ज्योतिष पर विश्वाश रखते हैं, उनके लिए धन के भाव को जानना बहुत जरुरी हैं | कुंडली में धन का भाव क्या होता हैं, हम आपको बताते हैं |


जैसा कि आपको पहले भी बताया है, कुंडली में 12 भाव होते हैं | जिनका अपना-अपना स्थान है | ये 12 भाव हमारी 12 राशियों के आधार पर होता है | कुंडली में स्थित दूसरे भाव को धन भाव कहा जाता है | अर्थात कुंडली में दूसरा भाव ही धन की प्राप्ति करवाता हैं |

Letsdiskuss
आपको बताते है, कौन सा भाव आपकी कुंडली में धन और सुख की प्राप्ति करवाता हैं -

हमारे ग्रह जिस तरह घूमते हैं, उसी प्रकार हमारी राशि भी अलग-अलग भाव पर घूमतीरहती हैं | आपकी राशि जिस भी भाव पर होगी उसके आधार पर ही आपको फल मिलता हैं |

दूसरा भाव :-
जैसा कि आपको अभी बताया कि कुंडली में दूसरा भाव धन की प्राप्ति करवाता है | इसलिए कुंडली के दूसरे भाव को धन भाव भी कहते हैं | अगर आपकी लग्न राशि कुंडली के दूसरे भाव पर है, तो आपको धन की प्राप्ति होगी |

चौथा भाव :-
आपकी कुंडली में चौथा भाव आपके सुखमय जीवन का संकेत देता हैं | अर्थात कुंडली का चौथा भाव आपको सुख की प्राप्ति करवाता हैं | यह आपकी लग्न राशि के आधार पर निर्भर करता हैं |

पांचवा भाव :-
ज्योतिष के अनुसार पांचवा भाव आपके जीवन की उत्पादकता बताता हैं | पांचवा भाव आपको उच्च शिक्षा प्रदान करता है, और आपके आने वाले जीवन की उपलब्धि को दर्शाता है |

सातवां भाव :-
कुंडली में सातवां भाव एक अच्छा मित्र और एक अच्छा जीवनसाथी का संकेत लाता हैं | अगर लग्न राशि कुंडली के सातवें भाव पर है, तो आपके जीवन में मित्र और जीवनसाथी का अच्छा सहयोग होगा |


0
0