क्या आप बता सकते हैं, हम कितने तरीकों से पैसे कमा सकते हैं ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog
Earn With Us

Amayra Badoni

Student (Delhi University) | Posted on | Share-Market-Finance


क्या आप बता सकते हैं, हम कितने तरीकों से पैसे कमा सकते हैं ?


0
0




Content Writer | Posted on


बहुत ही अच्छा सवाल हैं आपका, वैसे तो लोग कई तरीके से पैसे कमा लेते हैं | वैसे तो पैसे कमाने का तरीका सिर्फ ईमानदारी और बेईमानी होता हैं, अर्थात लोग ईमानदारी से पैसा कमा सकते हैं, या फिर बेईमानी से |


आप मुख्यतः 4 तरह से पैसे कमा सकते हैं, जो निम्न प्रकार के हैं -

1. कर्मचारी के रूप में :-

पैसा कमाने का सबसे पहला तरीका हैं, कि आप किसी company में एक कर्मचारी के रूप में कार्य करते हैं | अगर आप किसी company के लिए एक कर्मचारी के रूप में काम करते हैं, तो आपको आपके काम के बदले salary मिलती हैं | यह एक पैसे कमाने का तरीका हैं |

2. छोटी सी दूकान खोल कर :-

पैसा कमाने का यह दूसरा तरीका हैं, के आप खुद थोड़ा सा पैसा लगा कर दूकान खोले, जिसके आप स्वयं मालिक हो और आप अपना काम कर के पैसे कमा सकें | जैसे - किराना की दूकान , छोटा सा clinic , अगर आप वकील हैं तो अपना office खोलें |

3. एक व्यापारी के रूप में :-

आप अगर अधिक पैसा लगा सकते हैं, तो आप एक बड़ा सा व्यापार खोल सकते हैं | यह भी पैसे कमाने का एक तरीका हैं | बड़ा सा व्यापार का अर्थ हैं, कि आप एक system से काम कर सकते हैं |

4. एक निवेशक के रूप में :-

यह पैसा कमाने के एक आसान तरिका कह सकते हैं, और इसको मुश्किल तरीका भी मान सकते हैं | आसान इसलिए क्योकिं आपके पास पैसा हैं, तो आप उसको कहीं अच्छी जगह निवेश कर सकते हैं, जिससे आपको आपका पैसा दोगुना होकर मिल जाता हैं, और वहीँ दूसरी तरफ अगर आपका पैसा किसी कारणवश डूब गया तो ये आपके लिए मुश्किल होता हैं |
ये 4 तरीके हैं जिससे आप पैसा कमा सकते हैं |

Letsdiskuss


Stock market में share के दाम कम ज्यादा क्यों होते रहते हैं, जानने के लिए link पर click करें -


0
0

Occupation | Posted on


हम ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरीको से ईमानदारी के साथ पैसे कमा सकते है-


1.ऑनलाइन कोचिंग क्लास :-

पिछले 2वर्षो से कोरोना महामारी बीमारी आने से ज्यादातर कॉलेज तथा स्कूले बंद है सिर्फ ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है, ऐसे मे हम बच्चो का एक ग्रुप बनाकर ऑनलाइन कोचिंग पढ़ा कर अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

2. सिलाई सेंटर :-

यदि आप से पूरी सिलाई आती है, तो आप खुद का सिलाई सेंटर खोल सकते है।तथा आप लेडीज तथा लड़कियों को सिलाई सीखा कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।


3.मोबाइल शॉप :-
आप चाहे तो छोटी या बड़ी मोबाइल की शॉप खोल सकते है, जिससे आप मोबाइल रिचार्ज करके पैसे कमा सकते है, तथा टच स्क्रीन मोबाइल, सिम कार्ड ग्राहकों को बेचकर पैसे कमा सकते है।

Letsdiskuss


0
0