Student ( Makhan Lal Chaturvedi University ,Bhopal) | Posted on | Education
Creative director | Posted on
खुद से कुछ सीखना एक अपने आप में बेहतरीन गुण है, लेकिन इसका एक विपक्ष भी है, कि जब तक आपको किसी चीज़ का सम्पूर्ण ज्ञान नहीं होता तब तक आप कोई भी काम शुरू नहीं कर सकते | प्रशिक्षण के बारे में भी यही कहा जा सकता है, कि जब तक आप में खुद से कुछ सीखने की चाह न हो तब तक आपको कोई भी प्रशिक्षण काम नहीं आएगा | वैसे देखा जाए तो Google और You tube आपके लिए सर्वश्रेष्ठ शिक्षक हो सकते है |
0 Comment
Occupation | Posted on
खुद से कोई चीज सीखना बहुत ही बेहतर माना जाता है, क्योकि हमें कोई भी चीज हो चाहे पढ़ाई से रिलेटेड या करियर से जुडी किसी चीज की जैसे आईएएस परीक्षा की तैयारी के लिए हमें किसी से ट्रेनिंग लेने से बेहतर है कि हम खुद ही घर पर खुद से इंटरनेट की हेल्प लेकर पुराने क्वेश्चन पेपर सॉल्व करके खुद के दम पर कुछ करने की हिम्मत रखनी चाहिए।
0 Comment
| Posted on
आपको क्या लगता है कि खुद से सीखना बेहतर है या कोचिंग लेकर तो मेरे ख्याल से तो यदि आप से खुद से कुछ चीज आती है तो बहुत अच्छी बात है लेकिन हां यदि आप किसी चीज को जो चीज आप से नहीं आती तो किसी और से ट्रेनिंग लेकर सीख सकते हैं इसके अलावा खुद से सीखी गई चीज हमेशा याद रहती है चाहे वह पढ़ाई से रिलेटेड हो या फिर किसी बिजनेस से हमेशा खुद का होना काफी बेहतर होता है। इसलिए कोशिश करें कि किसी भी चीज को करने के लिए किसी के ऊपर निर्भर ना हो।
0 Comment