आज कल के समय में लोग फैशन में बहुत ध्यान देते हैं | अधिकतर आँखों का मेकअप तो सभी लोग करना बहुत पसंद करते हैं | आँखों में आईलाइनर , मसकारा , ऑय शैडो बहुत कुछ use करते हैं | पर क्या आप जानते हैं, ग़लत तरीके से ऑयलाइनर लगाना आपकी आँखों की रोशनी छीन सकता है |
आईलाइनर सिर्फ आँखों में पलकों के बाहर लगाना चाहिए और इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आईलाइनर का कण आँखों के अंदर न जाएं | यह आँखों में ग़लत प्रभाव डालकर आँखों की रोशनी छीन सकते है | शोध के अनुसार अगर आप आँखों के ऊपर और अंदर आईलाइनर लगते हैं, तो आपकी आँखों में उसके कण जा सकते है, जो की आँखों के लिए हानि करक होते हैं |
अगर आँखों में आईलाइनर लगते हैं, तो कई बार ऐसा होता है की आँखों से आंसू आने लगते है, जिसके कारण आईलाइनर बह जाता है | जिसके कारण वो अपनी आँखों में चला जाता है और आँखों की नाजुक झिल्ली को नुक्सान पहुंचा सकता है |
आईलाइनर लगाने के लिए किन बातों क ध्यान रखें :-
- जब भी आप आईलाइनर लगाएं तो इस बात का ध्यान रखें की आप अच्छी क्वालिटी का आईलाइनर इस्तेमाल करें | जो बहे न और साफ करने पर आसानी से साफ़ हो जाएं |
- जब भी आप आईलाइनर का use करें तो उससे पहले आप प्राइमर का प्रयोग करें ताकि जब आप आईलाइनर का प्रयोग करें तो आईलाइनर फैले नहीं |
- आईलाइनर लगते वक़्त इस बात का विशेष ध्यान दें कि आँखों के आस पास तेल न हो | आपकी स्किन सुखी होनी चाहिए ताकि आईलाइनर फैले नहीं |

